UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Recently, which tribal group of Andaman and Nicobar Islands has voted for Lok Sabha 2024 for the first time?
हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप के किस जनजातीय समूह ने पहली बार लोकसभा 2024 के लिए मतदान किया है?
Question 2:
Which material is used to make bullet proof clothing?
बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने के लिए कौनसी सामग्री प्रयोग की जाती है?
Question 3:
Question 4:
During the third demonetization in India, which of the following notes has been removed from circulation?
भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?
Question 5:
इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ?
Question 6:
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ?
Question 7:
Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?
दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?
Question 8:
Which of the following is not one of the stages in the selection process of UP Police Department?
निम्नलिखित में से कौन-सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
Question 9:
अरे ! हैं ! ऐ ! ओह! इत्यादि । इसमें किस प्रकार के अव्यय हैं?
Question 10:
Eight copies of a book can be purchased for a certain amount of money payable at the end of one year and ten copies of the same book can be purchased by paying the same amount in cash. What is the rate of interest per cent?
एक पुस्तक की आठ प्रतियां, एक वर्ष के अंत में देय एक निश्चित / धनराशि में खरीदी जा सकती हैं और उतनी ही धनराशि का नकद भुगतान करके उसी पुस्तक की दस प्रतियां खरीदी जा सकती हैं। ब्याज दर का प्रतिशत कितना है?