UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Study the following sequence carefully and select the number that will correctly replace the question mark (?) in it.
निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) को सही ढंग से प्रतिस्थापित करेगी ।
628 : 16, 593 : 17, 495 : 18, 315 : ?
Question 2:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
Question 3:
One day a man starts walking south. And after moving 100 meters, he takes a left turn and walks 60 meters. Finally he takes a left turn and walks 20m. How far is he from the starting point?
एक व्यक्ति एक बिंदु से दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है। 100 मीटर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 60 मीटर चलता है। अंततः वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है। वह अब आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
Question 4:
If North-West becomes South-West becomes East and so on, then South-East becomes
यदि उत्तर-पश्चिम को दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम को पूर्व, इसी प्रकार बाकी को किया जाये, तो दक्षिण-पूर्व को क्या कहेंगे?
Question 5:
Sakshi remembers very well that Amit's birthday is after 10 March but before 13 March while Rekha remembers that Amit's birthday is after 11 March but before 15 March. If both are correct then on which date will Amit's birthday fall?
साक्षी को अच्छी तरह से याद है कि अमित का जन्मदिन 10 मार्च के बाद परन्तु 13 मार्च के पहले है जबकि रेखा को याद है कि अमित का जन्मदिन 11 मार्च के बाद परन्तु 15 मार्च के पहले है। यदि दोनों सही हैं तो अमित का जन्मदिन किस तिथि को पड़ेगा?
Question 6:
The duties of the mounted police are:
घुड़सवार पुलिस के कर्तव्य है।
Question 7:
निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है?
Question 8:
'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 9:
Which option of the following words represents a meaningful order?
निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।
1. पितामह
2. प्रपितामह
3. पौत्र
4. पुत्र
5. पिता
Question 10:
"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है?