UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

'मजदूर को मजदूरी दीजिए।' इस वाक्य में कौन-सा कारक है? 

  • सम्बन्ध कारक 

  • अधिकरण कारक 

  • कर्म कारक 

  • सम्बोधन कारक 

Question 2: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • a

  • c

  • d

  • b

Question 3:

Which of the following is fatal for mental strength?

निम्न में से मानसिक दृढ़ता के लिए क्या घातक है?

  • प्राणों का मोह / Attachment to life

  • कायरता / Cowardice

  • कर्त्तव्य की अवहेलना / Neglect of duty

  • विलासी जीवन / A life of luxury

Question 4:

इनमें से सकर्मक क्रिया का वाक्य कौन-सा है ? 

  • मन्दाकिनी सोती है। 

  • पक्षी आकाश में उड़ते हैं। 

  • बालक खिलौना पाकर हँसता है। 

  • बालिका निबन्ध लिख रही है।

Question 5:

Which of the following is not one of the stages in the selection process of UP Police Department?

निम्नलिखित में से कौन-सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?

  • शारीरिक परीक्षण / Physical examination

  • आयु पात्रता / Age eligibility

  • शैक्षिक योग्यता / Educational qualification

  • भाषा परीक्षण / Language test

Question 6:

'यथाशक्ति' में इनमें से कौन-सा समास है? 

 

 

  • कर्मधारय 

  • सम्बन्ध तत्पुरुष

  • कर्म तत्पुरुष 

  • अव्ययीभाव 

Question 7:

Who established the wave nature of particles?

कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की ?

  • क्लार्क मैक्सवेल / Clark Maxwell

  • पाली / Pali

  • डी - ब्रोग्ली / De-Broglie

  • फर्मी / Fermi

Question 8:

If A + B means A is the father of B; 'A – B' means A is the wife of B, 'A × B' means A is the brother of B and 'A ÷ B' means A is the daughter of B, then which of the following is correct for 'P'?

P ÷ R + S + Q

यदि A + B का मतलब है कि A, B का पिता है; 'A – B' का मतलब है कि A, B की पत्नी है, 'A × B' का मतलब है कि A, B का भाई है और 'A ÷ B' का मतलब है कि A, B की बेटी है, तो 'P के लिए कौन-सा सही है।

P ÷ R + S + Q

  • P, Q की माता है / P is the mother of Q

  • P, Q की आंट (पिता की बहन) है । / P is the aunt (father's sister) of Q.

  • P, Q की बेटी है। / P is the daughter of Q.

  • P, Q का पिता है । / P is the father of Q.

Question 9:

In a certain code language, 'he is bad' is written as '& # $', 'is you bad girl' is written as '©$#+', 'girl is going' is written as '#© * '. What is the code for 'you going' in this code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'he is bad' को ' & # $ ' लिखा जाता है, ' is you bad girl' को ‘© $ # +' लिखा जाता है, 'girl is going' को '# © * लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'you going' का कोड

क्या है?

  • – $

  • # +

  • + ©

  • * +

Question 10:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • गीतिका 

  • सोरठा

  • छप्पय

  • उल्लाला 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.