UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.

_bcab_cabc_abca_b

  • abca

  • aabc

  • abac

  • bbca

Question 2:

भाषा सम्मान' और 'बाल साहित्य सम्मान' किस संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है ? 

  • मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी 

  • साहित्य अकादमी 

  • भारतीय ज्ञानपीठ 

  • राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी 

Question 3:

Nine degree channel is located in-

नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-

  • कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच / Between Car Nicobar and Great Nicobar

  • कवरत्ती तथा मिनीकाय के बीच / Between Kavaratti and Minikay

  • अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच / Between Andaman and Nicobar islands

  • अमीनदीवी तथा कवरत्ती के बीच / Between Amindivi and Kavaratti

Question 4: UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • SX81HN

  • SXCGNH

  • SX18NH

  • SX81NH

Question 5:

In humans, sounds are produced by...

मानवों में, आवाज...... द्वारा उत्पादित होती हैं।

  • फेफड़ा / Lungs

  • श्वास नली / Respiratory Tract

  • कंठ (लैरिक्स) / Larix

  • मुँह / Mouth

Question 6: UP Police Constable (09 June 2024) 3

  • 02

  • 80

  • 15

  • 18

Question 7:

'कहानी नई कहानी' किसकी प्रसिद्ध कृति है ? 

  • डॉ. रघुवंश 

  • बच्चन सिंह 

  • मधुरेश 

  • नामवर सिंह 

Question 8:

A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.

A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात  2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।

  • 2240

  • 1792

  • 2688

  • 3136

Question 9:

During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?

गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?

  • Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.

    गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे

  • Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.

    ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो

  • Keep moving ahead.

    आगे बढ़ते जाएंगे

  • Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.

    वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे

Question 10:

With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?

भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?

  • जापान / Japan

  • अमेरिका / America

  • चीन / China

  • रूस / Russia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.