UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Dasht-e-Lut is located at –
दश्त-ए-लुट अवस्थित है -
Question 2:
निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।
सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है-
Question 3:
If TODAY is coded as UQECZ, then what will be the code for BEFORE?
यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा?
Question 4:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and Hare sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). Three persons sit between G and H. Two persons sit between B and G. Two persons sit between C and E. A sits immediate left to D. H is not the neighbour of D. E sits fourth to the right of B. Which of the following statement is correct?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) | G तथा H के बीच में तीन व्यक्ति बैठते हैं। B तथा G के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। C तथा E के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। A, D के तुरंत बायीं ओर बैठता है | H, D का पड़ोसी नहीं है। E, B के दायीं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. G sits immediate left of F.
I. G, F के तुरंत बायीं ओर बैठता है।
II. Two persons sit between D and F.
II. D तथा F के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं।
Question 5:
The average weight of 5 men decreases by 3 kg when one of them weighing 150 kg is replaced by another person. Find the weight of the new person.
5 पुरुषों का औसत वजन 3 किग्रा कम हो जाता है, जब उनमें से एक 150 किग्रा. वजन वाले एक व्यक्ति की जगह दूसरे व्यक्ति को रखा जाता है। नए व्यक्ति का वजन ज्ञात करें।
Question 6:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
Question 7:
A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.
A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात 2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।
Question 8:
How many parts are there in the Constitution of India?
भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?
Question 9:
With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?
भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?
Question 10:
'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है?