Sakshi remembers very well that Amit's birthday is after 10 March but before 13 March while Rekha remembers that Amit's birthday is after 11 March but before 15 March. If both are correct then on which date will Amit's birthday fall?
साक्षी को अच्छी तरह से याद है कि अमित का जन्मदिन 10 मार्च के बाद परन्तु 13 मार्च के पहले है जबकि रेखा को याद है कि अमित का जन्मदिन 11 मार्च के बाद परन्तु 15 मार्च के पहले है। यदि दोनों सही हैं तो अमित का जन्मदिन किस तिथि को पड़ेगा?
11 मार्च
14 मार्च
13 मार्च
12 मार्च
साक्षी के अनुसार संभावित तिथियाँ = 11, 12
रेखा के अनुसार संभावित तिथियाँ = 12, 13, 14
यदि दोनों सही है तो
अमित का जन्मदिन = 12 मार्च
Question 2:
'जिसके सिर पर चन्द्रमा हो' के लिए एक शब्द है-
चन्द्रचूड़
इन्द्र
चन्द्रशेखर
शिवाचन्द्र
'जिसके सिर पर चन्द्रमा हो' के लिए एक शब्द 'चन्द्रशेखर' है। 'जिसके चूड़ा (बालों) में चन्द्रमा हो' उसे 'चन्द्रचूड़' कहते हैं।
Question 3:
Statement: A crow sat on a date palm tree and a date palm fell down.
कथन : एक कौआ खजूर के पेड़ पर बैठा और एक खजूर नीचे गिर पड़ी।
Which conclusion is logical regarding this incident?
इस घटना के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत है ?
The date palm fell because the crow sat on the tree. खजूर इसलिए गिरी क्योंकि कौआ पेड़ पर बैठा।
Crows sometimes sit on date palm trees. कौए कभी-कभी खजूर के पेड़ों पर बैठते हैं।
This is an accident. यह एक दुर्घटना है।
This is a coincidence. यह एक संयोग है।
इस कथन से यह निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से प्राप्त हो रहा है कि यह एक संयोग है कि कौए के खजूर के पेड़ पर बैठने के साथ ही खजूर नीचे गिर पड़ी।
Question 4:
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ?
संकेतवाचक वाक्य
निषेधवाचक वाक्य
विधानवाचक वाक्य
इच्छावाचक वाक्य
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।' यह वाक्य इच्छावाचक है। जिस वाक्य से किसी प्रकार की इच्छा या शुभकामना का बोध हो, उसे इच्छावाचक वाक्य कहते हैं।
Question 5:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
टेनिस / Tennis
बैडमिंटन / Badminton
शूटिंग / Shooting
क्रिकेट / Cricket
शूटिंग
पलक गुलिया ने पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।
Question 6:
When was the name of United Province changed to Uttar Pradesh?
कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था ?
15 अगस्त, 1950 / August 15, 1950
26 जनवरी, 1950 / January 26, 1950
24 जनवरी, 1950 / January 24, 1950
2 अक्टूबर, 1950 / October 2, 1950
24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत से बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत थे।
Question 7:
If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?
यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?
आतंकवाद / Terrorism
साम्प्रदायिकता / Communalism
क्षेत्रवाद / Regionalism
जातिवाद / Casteism
साम्प्रदायिकता
Question 8:
इन वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ ।
(A) रावण तो सिर्फ रावण है।
(B) 'रावण' ...... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं हैं।
(C) राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं।
(D) राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं
(B), (A), (D), (C)
(A), (B), (D), (C)
(B), (D), (A), (C)
(B), (C), (A), (D)
प्रश्नगत वाक्यों का सही क्रम इस प्रकार है- 'रावण' ....... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं है। राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं । रावण तो सिर्फ रावण है। राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं।
Question 9:
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ?
निषेधवाचक वाक्य
इच्छावाचक वाक्य
संकेतवाचक वाक्य
विधानवाचक वाक्य
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।' यह वाक्य इच्छावाचक है। जिस वाक्य से किसी प्रकार की इच्छा या शुभकामना का बोध हो, उसे इच्छावाचक वाक्य कहते हैं।
Question 10:
During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?
गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?
Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.
वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे
Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.
गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे
Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.
ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो
Keep moving ahead.
आगे बढ़ते जाएंगे
गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे