'सत्यशोधक समाज' नामक संगठन की स्थापना महाराष्ट्र में ज्योतिबा फूले ने सितम्बर, 1873 ई. में किया था । इस संगठन की स्थापना ज्योतिबा फूले द्वारा निम्न जातियों के कल्याण करने तथा पाखण्डी
एवं स्वार्थी ब्राह्मणों से उन्हें सुरक्षा दिलाने के लिए की गई। ज्योतिबा फूले ने 'गुलामगीरी' नामक पुस्तक भी लिखी । ज्योतिबा फुले स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने अपनी पत्नी सावित्री बाई के सहयोग से बालिका शिक्षा हेतु वर्ष 1848 ई. में पूना में विद्यालय स्थापित किया। उन्होंने एक प्रसूति गृह भी स्थापित किया। भारत में नारी आन्दोलन ज्योतिबा फूले की प्रेरणा से आरंभ हुआ ।
Question 2:
Which of the following branches of science deals with the study of visceral organs?
विज्ञान की निम्नलिखित शाखाओं में से कौन सी आंत के अंगों के अध्ययन से संबंधित है?
फार्माकौलोजी / Pharmacology
एनेस्थिसियोलोजी / Anesthesiology
स्प्लेंकनौलोजी / Splanchnology
रिउमेटौलोजी / Rheumatology
विज्ञान की स्प्लेकनोलॉजी (शरीर के आंतरिक अंग) शाखा आँत के अंगो के अध्ययन से सम्बन्धित है।
- फारमैकोलॉजी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें दवाओं के निर्माण व उसके प्रभाव के संबंध में अध्ययन किया जाता है।
- रूमैटोलॉजी एक चिकित्सा शब्द है, जिसके अन्तर्गत गठिया संबंधित रोगों का निदान और उपचार होता है
- एनेस्थीसीयोलॉजी (मूर्छाशास्त्र) के अन्तर्गत बेहोश करने की विधि से संबंधित अध्ययन किया जाता है। शल्य क्रिया के लिए उस स्थिति का निर्माण किया जाता है। जिसमें की व्यक्ति को दर्द का एहसास ना हो।
Question 3:
Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:
सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
b
c
d
a
सूची-I (उद्योग) सूची -II (स्थान)
A सीमेंट 1 चुर्क
B कागज 2 सहारनपुर
C इलेक्ट्रॉनिक्स 3 कानपुर
D फर्नीचर 4 बरेली
Question 4:
What can be the minimum number of ministers in the Council of Ministers including the Chief Minister in the states?
राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है?
14
12
13
10
राज्यों में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी । किन्तु राज्यों में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की न्यूनतम संख्या 12 से कम नहीं होगी। इस प्रावधान को 91वें संविधान संशोधन विधेयक 2003 द्वारा जोड़ा गया था। इसी संविधान संशोधन के तहत केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की कुल संख्या, लोक सभा की कुल संख्या का 15 प्रतिशत निर्धारित किया गया था।
Question 5:
Which of the following pairs is not matched?
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है।
(खदान) / Mine (राज्य) / State
मयूरभंज/Mayurbhanj - उड़ीसा /Odisha
चिकमगलूर/Chikmagalur - कर्नाटक / Karnataka
सिंहभूम/Singhbhum - झारखण्ड / Jharkhand
बैलाडिला/Bailadila - मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh
सही सुमेलित युग्म इस प्रकार है -
(खदान) (राज्य)
बैलाडिला - छत्तीसगढ
चिकमंगलूर - कर्नाटक
मयूरभंज - ओडिशा
सिंहभूमि - झारखण्ड
अतः विकल्प (a) सुमेलित नहीं है ।
Question 6:
Who among the following was the first Indian woman president of the Indian National Congress?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थी?
अरुणा आसफ अली / Aruna Asaf Ali
सरोजिनी नायडू / Sarojini Naidu
एनी बेसेंट / Annie Besant
विजयलक्ष्मी पण्डित / Vijayalakshmi Pandit
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 40वां अधिवेशन (1925) कानपुर में सम्पन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता सरोजनी नायडू ने की थी । जो कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली प्रथम भारतीय महिला थी । इसमें हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में माना गया। जबकि 32वां अधिवेशन (1917) कलकत्ता में हुआ जिसकी अध्यक्षता ऐनी बेसेन्ट (प्रथम महिला अध्यक्ष ) ने की।
Question 7:
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
इंडोनेशिया / Indonesia
फिलीपींस / Philippines
भूटान / Bhutan
नेपाल / Nepal
इंडोनेशिया
राजधानी - जकार्ता
Question 8:
The Supreme Court of India has clarified the principle of 'Basic Structure of the Constitution':
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है :
गोलकनाथ वाद 1967 में / Golaknath case in 1967
केशवानन्द भारती वाद 1973 में / Keshavanand Bharti case in 1973
सज्जन सिंह वाद 1965 में / Sajjan Singh case in 1965
शंकरी प्रसाद वाद 1951 में / Shankari Prasad case in 1951
न्यायिक व्याख्या भारत में संविधान की मूल संरचना का स्रोत है। केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य वाद (1973) के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय ने 'भारतीय संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है। इस वाद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान के मूल ढाँचे के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया, जिसके अनुसार उसे अक्षुण्ण बनाए रखते हुए ही भारतीय संसद संविधान संशोधन की शक्ति का उपयोग कर सकती है।
Question 9:
Maharishi Valmiki's ashram was located in Brahmavarta which is currently in _________ of Uttar Pradesh?
महर्षि वाल्मीकि का आश्रम ब्रह्मवर्त में स्थित था जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के _________ में है ?
बिठूर / Bothoor
इलाहाबाद / Allahabad
वाराणसी / Varanasi
सीतापुर / Sitapur
महर्षि वाल्मीकि का आश्रम ब्रह्मवर्त में स्थित था जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बिठूर में है। वाल्मीकि आश्रम, वह स्थल है जहाँ ऋषि वाल्मीकि ने बैठकर महाकाव्य रामायण की रचना की थी। यही वह स्थल है जहाँ माता सीता ने अपने निर्वासन के दिनों में शरण ली थी और अपने जुड़वा पुत्रों लव व कुश को जन्म दिया था।
Question 10:
In humans, sounds are produced by...
मानवों में, आवाज...... द्वारा उत्पादित होती हैं।
कंठ (लैरिक्स) / Larix
मुँह / Mouth
फेफड़ा / Lungs
श्वास नली / Respiratory Tract
मानवों में, आवाज कंठ (लैरिंक्स) द्वारा उत्पन्न होती है। स्वरग्रंथि या स्वरतंत्र मनुष्यों और अन्य स्तनधारी जीवों के गले में मौजूद एक ग्रन्थि होती है जिसके प्रयोग से जीव भिन्न प्रकार की ध्वनियों में बोल पाते हैं। स्वरग्रन्थि के अन्दर बहुत से स्वर - रज्जु होते हैं। जब इन स्वर रज्जुओं के ऊपर से हवा का तेज बहाव होता है तब इनकी कपकंपी से अलग-अलग ध्वनियों की आवाज पैदा होती है, ठीक उसी तरह जैसे किसी सितार के तारों के बीच के कंपन से विभिन्न सुरों का संगीत पैदा होता है।