UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Pyongyang is the capital of which country?

प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?

  • मालदीव / Maldives

  • मंगोलिया / Mongolia

  • उत्तर कोरिया / North Korea

  • मलेशिया / Malaysia

Question 2: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • SX81HN

  • SX18NH

  • SXCGNH

  • SX81NH

Question 3:

Who founded the Satya Shodhak Samaj in 1873 AD?

किसने 1873 ई. में सत्य शोधक समाज की स्थापना की?

  • शिवनाथ / Shivnath

  • गोपालकृष्ण गोखले / Gopalkrishna Gokhale

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • ज्योतिबा फूले / Jyotiba Phule

Question 4:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • गीतिका 

  • उल्लाला 

  • छप्पय

  • सोरठा

Question 5:

During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?

गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?

  • Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.

    गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे

  • Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.

    वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे

  • Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.

    ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो

  • Keep moving ahead.

    आगे बढ़ते जाएंगे

Question 6:

A shopkeeper bought 50 dozen cups for Rs 3000. Out of these, 60 cups were broken and could not be sold. At what price per dozen should he sell the remaining cups to make a profit of 20%?

एक दुकानदार ने 50 दर्जन कप 3000 रु. में खरीदे। इनमें से 60 कप टूट गए और बेचे नहीं जा सके। 20% लाभ लेने के लिए उसे शेष कपों को प्रति दर्जन किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?

  • 90

  • 80

  • 60

  • 75

Question 7:

शुद्ध वाक्य का चयन करें -

  • मेरा प्राण संकट में है।

  • वह लड़की को बुलाओ।

  • तुम्हें ध्यान से पढ़ना होगा ।

  • अपराधी को मृत्युदंड की सजा दी गयी है।

Question 8:

Nine degree channel is located in-

नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-

  • अमीनदीवी तथा कवरत्ती के बीच / Between Amindivi and Kavaratti

  • कवरत्ती तथा मिनीकाय के बीच / Between Kavaratti and Minikay

  • अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच / Between Andaman and Nicobar islands

  • कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच / Between Car Nicobar and Great Nicobar

Question 9:

____________ is the fraudulent act of obtaining personal and sensitive information, such as credit card numbers, personal identification, and account usernames and passwords.

____________निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है-

  • हैकिंग / Hacking

  • ट्रोजन / Trojan

  • मैलवेयर / Malware

  • फिशिंग / Fishing

Question 10: UP Police Constable (09 June 2024) 3

  • b

  • c

  • a

  • d

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.