UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.

_bcab_cabc_abca_b

  • abca

  • bbca

  • aabc

  • abac

Question 2:

The protector of human rights is-

मानव अधिकारों का रक्षक है-

  • विधि का मनमानापन / Arbitrariness of law

  • विधि की कठोरता / Rigidity of law

  • विधि का शासन / Rule of law

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 3:

The Supreme Court of India has clarified the principle of 'Basic Structure of the Constitution':

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है :

  • सज्जन सिंह वाद 1965 में / Sajjan Singh case in 1965

  • गोलकनाथ वाद 1967 में / Golaknath case in 1967

  • शंकरी प्रसाद वाद 1951 में / Shankari Prasad case in 1951

  • केशवानन्द भारती वाद 1973 में / Keshavanand Bharti case in 1973

Question 4:

Which of the following rivers does not originate in India?

निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?

  • सतलज / Sutlej

  • ब्यास / Beas

  • रावी / Ravi

  • चिनाब / Chenab

Question 5:

इनमें से सकर्मक क्रिया का वाक्य कौन-सा है ? 

  • पक्षी आकाश में उड़ते हैं। 

  • बालिका निबन्ध लिख रही है।

  • बालक खिलौना पाकर हँसता है। 

  • मन्दाकिनी सोती है। 

Question 6:

There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-

  • 110

  • 100

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these

  • 108

Question 7:

Which of the following pairs is not matched?

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है।

(खदान) / Mine                                (राज्य) / State

  • सिंहभूम/Singhbhum - झारखण्ड / Jharkhand

  • चिकमगलूर/Chikmagalur - कर्नाटक / Karnataka

  • बैलाडिला/Bailadila -   मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

  • मयूरभंज/Mayurbhanj - उड़ीसा /Odisha

Question 8:

निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है? 

  •  न्यून 

  •  विधान 

  • उज्ज्वल 

  • त्र्यम्बक 

Question 9:

Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?

दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?

  • 120

  • 90

  • 60

  • 80

Question 10:

Sunidhi is Suresh's daughter-in-law and Ratan's sister-in-law. Mahesh is the son of Suresh and the only brother of Ratan. How is Sunidhi related to Mahesh?

सुनिधि सुरेश की बहू और रतन की भाभी हैं। महेश सुरेश का पुत्र है और रतन का इकलौता भाई है। सुनिधि, महेश से कैसे संबंधित है ?

  • बहन / Sister

  • पत्नी / Wife

  • भाभी / Sister-in-law

  • माता / Mother

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.