UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 2:

सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ? 

  • अभिव्यंजनावाद 

  • अभिव्यंचनावद 

  • अभीव्यंजनावद 

  • अभिव्यंचनाबाद 

Question 3:

 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा सम्पादित पत्रिका इनमें से एक नहीं है, पहचानिए ।

  • बालाबोधिनी 

  • हरिश्चन्द्र मैगजीन

  • कविवचन सुधा 

  • आनन्द कादिम्बिनी 

Question 4:

'रेहन पर रग्घू' किस लेखक का उपन्यास है? 

  • काशीनाथ सिंह 

  • मैत्रेयी पुष्पा 

  • गोविन्द मिश्र 

  • दूधनाथ सिंह 

Question 5:

Observe the statements and conclusions carefully and choose the correct option -

कथन एवं निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें एवं सही विकल्प का चयन करें -

Statement: Buy 'X' TV for best sound quality - is an advertisement.

कथन: उत्तम ध्वनि गुणता के लिए 'X' टीवी खरीदें - एक विज्ञापन है।

Conclusions: I. 'X' TV is the only TV in the market.

निष्कर्ष : I. 'X' टीवी बाजार में एकमात्र टीवी है।

II. 'X' TV is the most expensive.

II. 'X' टीवी सबसे महंगा है।

III. People often ignore such advertisements.

III. लोग प्राय: ऐसे विज्ञापनों की उपेक्षा कर देते हैं।

  • All assumptions are implicit. सभी पूर्वानुमान अंतर्निहित हैं।

  • No assumption is implicit. कोई भी पूर्वानुमान अंतर्निहित नहीं है।

  • Only assumption II is implicit. केवल पूर्वानुमान II अंतर्निहित है।

  • Only assumption I is implicit.केवल पूर्वानुमान I अंतर्निहित है।

Question 6:

'सभा में पचासों लोग थे' वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद है ? 

  • अनिश्चित संख्यावाचक

  • निश्चित संख्यावाचक 

  • परिमाणवाचक 

  • समुदायवाचक 

Question 7: UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • 02

  • 80

  • 18

  • 15

Question 8:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं- 

  • तदभव 

  • अविकारी 

  • विकारी 

  • संकर 

Question 9:

How many parts are there in the Constitution of India?

भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?

  • 24

  • 20

  • 18

  • 25

Question 10:

What can be the minimum number of ministers in the Council of Ministers including the Chief Minister in the states?

राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है? 

  • 13

  • 12

  • 10

  • 14

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.