UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 2:
Find the mean proportional between 24.2 and 7.2 and the third proportional between 2.8 and 4.2.
24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात (mean propertional) तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात (third proportional) का अनुपात ज्ञात करें।
Question 3:
The Supreme Court of India has clarified the principle of 'Basic Structure of the Constitution':
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है :
Question 4:
इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ?
Question 5:
If A + B means A is the father of B; 'A – B' means A is the wife of B, 'A × B' means A is the brother of B and 'A ÷ B' means A is the daughter of B, then which of the following is correct for 'P'?
P ÷ R + S + Q
यदि A + B का मतलब है कि A, B का पिता है; 'A – B' का मतलब है कि A, B की पत्नी है, 'A × B' का मतलब है कि A, B का भाई है और 'A ÷ B' का मतलब है कि A, B की बेटी है, तो 'P के लिए कौन-सा सही है।
P ÷ R + S + Q
Question 6:
Three of the given options are alike in a certain way. However one option is not like the other three. Select the option which is different from the others.
दिए गए विकल्पों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
Question 7:
'रेहन पर रग्घू' किस लेखक का उपन्यास है?
Question 8:
Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?
दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?
Question 9:
Question 10:
'हम ताजमहल देखने जाएँगे।' इसमें कौन-सा सर्वनाम है ?