UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
A shopkeeper bought 50 dozen cups for Rs 3000. Out of these, 60 cups were broken and could not be sold. At what price per dozen should he sell the remaining cups to make a profit of 20%?
एक दुकानदार ने 50 दर्जन कप 3000 रु. में खरीदे। इनमें से 60 कप टूट गए और बेचे नहीं जा सके। 20% लाभ लेने के लिए उसे शेष कपों को प्रति दर्जन किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?
Question 2:
आज प्राचार्य द्वारा मधुर गीत गाया गया।' इस वाक्य का कर्तृवाच्य में परिवर्तित रूप है-
Question 3:
Question 4:
Which of the following rivers does not originate in India?
निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
Question 5:
The ratio of two numbers is 9 : 13 and their HCF is 6, then their LCM will be.
दो संख्याओं का अनुपात 9 : 13 है और उनका म. स. प. 6 है, तो उनका ल.स.प. होगा।
Question 6:
इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ?
Question 7:
Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?
लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?
Question 8:
A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.
A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात 2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।
Question 9:
मूर्धन्य, अल्पप्राण, अघोष वर्ण का उदाहरण कौन-सा है ?
Question 10:
Who established the wave nature of particles?
कणों की तरंग प्रकृति किसने स्थापित की ?