UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।
भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध किससे है?
Question 2:
If 'M' means 'multiply', 'D' means 'divide', 'A' means 'add', 'G' means 'greater than' and 'L' means 'smaller than' then which of the following is logically correct?
यदि 'M' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'D' का अर्थ 'भाग देना' है, 'A' का अर्थ 'जोड़' है, 'G' का अर्थ 'से बड़ा ' है तथा 'L' का अर्थ 'से छोटा' है तो निम्नलिखित में से कौन-सा तार्किक ढंग से सही है?
Question 3:
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Question 4:
Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?
लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?
Question 5:
What is Malayalam New Year called in Kerala?
मलयालम नव वर्ष को केरल में क्या कहा जाता है ?
Question 6:
What can be the minimum number of ministers in the Council of Ministers including the Chief Minister in the states?
राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है?
Question 7:
Which of the following rivers does not originate in India?
निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?
Question 8:
The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -
Question 9:
If 'M' means 'multiply', 'D' means 'divide', 'A' means 'add', 'G' means 'greater than' and 'L' means 'smaller than' then which of the following is logically correct?
यदि 'M' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'D' का अर्थ 'भाग देना' है, 'A' का अर्थ 'जोड़' है, 'G' का अर्थ 'से बड़ा ' है तथा 'L' का अर्थ 'से छोटा' है तो निम्नलिखित में से कौन-सा तार्किक ढंग से सही है?
Question 10:
Three of the given options are alike in a certain way. However one option is not like the other three. Select the option which is different from the others.
दिए गए विकल्पों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।