UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?

  • रूपगोस्वामी

  • आचार्य विश्वनाथ 

  • आचार्य भरत 

  • आचार्य मम्मट 

Question 2:

What kind of role should the police force play during protests by ordinary citizens?

सामान्य नागरिकों के धरना प्रदर्शनों के दौरान पुलिस-बल को किस प्रकार की भूमिका निभानी चाहिए?

  • सतर्क / Vigilant

  • निरंकुश / Autocratic

  • सख्त / Strict

  • ये सभी / All of these

Question 3:

Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:

दिशानिर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

The following are the conditions under which a Gramin Bank grants an advance of Rs. 10 lakhs to farmers for purchasing tractors.

ग्रामीण बैंक द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 10 लाख रुपये अग्रिम देने की शर्तें निम्नलिखित हैं।

The farmer should - / किसान को चाहिए -

a) Have at least five acres of cultivable land. / कम से कम पांच एकड़ कृषि योग्य भूमि हो ।

b) Be able to produce security of at least Rs. 8 lakhs. / कम से कम 8 लाख रुपये की जमानत का उत्पादन करने में सक्षम हो ।

c) Should not be more than 50 years of age as on 1.12.2005. / 1.12.2005 को 50 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए |

d) Should not have any outstanding unpaid loan from the bank. / बैंक से कोई बकाया चुका हुआ ऋण नहीं होना चाहिए।

e) Be able to produce a recommendation letter from the Panchayat Pradhan. / पंचायत प्रधान से एक सिफारिश पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम हो ।

In case of a farmer who fulfils all the other criteria except

किसान के मामले में जो छोड़कर अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता है।

I. At (a) above, but is capable of cultivating more than one crop in each piece of land, the case will be referred to the Chairman of the bank. / ऊपर (a) पर, लेकिन भूमि के प्रत्येक टुकड़े में एक से अधिक फसल की खेती करने में सक्षम है, मामला बैंक के अध्यक्ष को भेजा जाएगा।

ii. At (d) above, but has fixed deposits of at least Rs. 4 lakhs with the bank, the case will be referred to the General Manager of the bank. / ऊपर (d) पर, लेकिन बैंक के पास कम से कम 4 लाख रुपये की सावधि जमा है, मामला बैंक के महाप्रबंधक को भेजा जाएगा।

In each of the questions given below detailed information of a farmer is given. You are required to study the information given in each case carefully and take one of the following actions based on the information and conditions given above. You are not required to assume anything other than the information provided in each question. All these cases are given to you as on 01.12.2005. You are required to indicate your decision by marking the answer to each of the questions given below:

Mark Answer

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक किसान की विस्तृत जानकारी दी गई है । आपको प्रत्येक मामले में दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना होगा और ऊपर दी गई जानकारी और शर्तों के आधार पर निम्नलिखित में से कोई एक कार्रवाई करनी होगी। आपको प्रत्येक प्रश्न में प्रदान की गई अन्य जानकारी के अलावा कुछ भी ग्रहण नहीं करना है। ये सभी मामले आपको दिनांक 01.12.2005 के अनुसार दिए गए हैं। आपको नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को चिह्नित करके अपने निर्णय का संकेत देना होगा:

उत्तर चिह्नित करें

A. If the advance is not to be granted; / यदि अग्रिम नहीं दिया जाना है;

B. If the case will be referred to the General Manager of the Bank; / यदि मामला बैंक के महाप्रबंधक को भेजा जाएगा;

C. If the data provided is not sufficient to take a decision; / यदि प्रदान किया गया डेटा निर्णय लेने के लिए पर्याप्त नहीं है;

D. If the advance is to be granted; / यदि अग्रिम दिया जाना है;

E. If the case will be referred to the Chairman of the Bank. / यदि मामला बैंक के अध्यक्ष को भेजा जाएगा।

Yusuf Ali has six acres of cultivable land and has no debt to the bank. He can submit a recommendation from the Panchayat Pradhan. He can submit a collateral amount of Rs 9 lakh. He was born on 9 June 1957.

युसूफ अली के पास छह एकड़ खेती योग्य जमीन है और उस पर  का बैंक कोई कर्ज नहीं है। वह पंचायत प्रधान से सिफारिश प्रस्तुत कर सकता है । वह 9 लाख रुपये की संपार्श्विक राशि पेश कर सकता है। उनका जन्म 9 जून 1957 को हुआ था।

  • D

  • B

  • E

  • A

Question 4:

Eight copies of a book can be purchased for a certain amount of money payable at the end of one year and ten copies of the same book can be purchased by paying the same amount in cash. What is the rate of interest per cent?

एक पुस्तक की आठ प्रतियां, एक वर्ष के अंत में देय एक निश्चित / धनराशि में खरीदी जा सकती हैं और उतनी ही धनराशि का नकद भुगतान करके उसी पुस्तक की दस प्रतियां खरीदी जा सकती हैं। ब्याज दर का प्रतिशत कितना है?

  • 15%

  • 25%

  • 30%

  • 10%

Question 5:

If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?

यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?

  • जातिवाद / Casteism

  • साम्प्रदायिकता / Communalism

  • क्षेत्रवाद / Regionalism

  • आतंकवाद / Terrorism

Question 6:

The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –

मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -

  • सवाई उदय सिंह / Sawai Uday Singh

  • राणा सांगा / Rana Sanga

  • मानसिंह / Mansingh

  • राणा प्रताप / Rana Pratap

Question 7:

In what form was Mahabharata originally known?

महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी?

  • जयसंहिता / JayaSamhita

  • वृहत्संहिता / Brihatsamhita

  • वृहत्कथा / Brithkatha

  • ब्राह्मण / Brahmin

Question 8:

Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?

दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?

  • 120

  • 90

  • 80

  • 60

Question 9:

Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?

हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • फिलीपींस / Philippines

  • भूटान / Bhutan

  • नेपाल / Nepal

Question 10:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

मनुष्य भाषा का अर्जन किससे करता है? 

  • अपने विद्यालय से 

  •  अपने समाज एवं परिवेश से 

  • पुस्तकों से 

  • अपनी अनुभूतियों से 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.