UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
One of the important institutions associated with the Green Revolution is the Indian Agricultural Research Institute. Where is it located?
हरित क्रांति से जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान है। यह कहाँ स्थित है?
Question 2:
Nine degree channel is located in-
नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-
Question 3:
What kind of laws have been made to improve the condition of women?
महिलाओं की दशा सुधारने के लिए किस तरह के कानून बनाए गए है?
Question 4:
The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -
Question 5:
Three of the given options are alike in a certain way. However one option is not like the other three. Select the option which is different from the others.
दिए गए विकल्पों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
Question 6:
How many such 6's are there in the following number series which are immediately preceded by 7 but not immediately followed by 9?
निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखला में ऐसे कितने 6's हैं जिसके ठीक पहले 7 है परन्तु ठीक बाद 9 नहीं है?
6 7 9 5 6 9 7 6 8 7 6 7 8 6 9 4 9 7 7 6 9 5 7 6 3
Question 7:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and Hare sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). Three persons sit between G and H. Two persons sit between B and G. Two persons sit between C and E. A sits immediate left to D. H is not the neighbour of D. E sits fourth to the right of B. Which of the following statement is correct?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) | G तथा H के बीच में तीन व्यक्ति बैठते हैं। B तथा G के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। C तथा E के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। A, D के तुरंत बायीं ओर बैठता है | H, D का पड़ोसी नहीं है। E, B के दायीं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. G sits immediate left of F.
I. G, F के तुरंत बायीं ओर बैठता है।
II. Two persons sit between D and F.
II. D तथा F के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं।
Question 8:
इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ?
Question 9:
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा सम्पादित पत्रिका इनमें से एक नहीं है, पहचानिए ।
Question 10:
आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?