UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
भाषा सम्मान' और 'बाल साहित्य सम्मान' किस संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Question 3:
Question 4:
निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।
संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं-
Question 5:
The protector of human rights is-
मानव अधिकारों का रक्षक है-
Question 6:
A's income is 30% less than B's income and B's income is 137.5% more than C's income. If A's income is Rs 28500 less than B's income, then find C's income (in Rs).
A की आय, B की आय से 30% कम है और B की आय C की आय से 137.5% अधिक है। यदि A की आय B की आय से 28500 रु. कम है, तो C की आय (रु. में) ज्ञात करें।
Question 7:
Question 8:
If '÷' means '+'; '–' means '×'; '+' means '–' and '×' means '÷', then what will be the value of 14 – 4 × 7 ÷ 12 + 8?
यदि '÷' का अर्थ '+'; '–' का अर्थ '×'; '+' का अर्थ '–' और '×' का अर्थ '÷', है तो 14 – 4 × 7 ÷ 12 + 8 का मान क्या होगा?
Question 9:
If A + B means A is the father of B; 'A – B' means A is the wife of B, 'A × B' means A is the brother of B and 'A ÷ B' means A is the daughter of B, then which of the following is correct for 'P'?
P ÷ R + S + Q
यदि A + B का मतलब है कि A, B का पिता है; 'A – B' का मतलब है कि A, B की पत्नी है, 'A × B' का मतलब है कि A, B का भाई है और 'A ÷ B' का मतलब है कि A, B की बेटी है, तो 'P के लिए कौन-सा सही है।
P ÷ R + S + Q
Question 10:
If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?
यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?