UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।
संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं-
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Question 6:
How many parts are there in the Constitution of India?
भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?
Question 7:
If TODAY is coded as UQECZ, then what will be the code for BEFORE?
यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा?
Question 8:
If 'M' means 'multiply', 'D' means 'divide', 'A' means 'add', 'G' means 'greater than' and 'L' means 'smaller than' then which of the following is logically correct?
यदि 'M' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'D' का अर्थ 'भाग देना' है, 'A' का अर्थ 'जोड़' है, 'G' का अर्थ 'से बड़ा ' है तथा 'L' का अर्थ 'से छोटा' है तो निम्नलिखित में से कौन-सा तार्किक ढंग से सही है?
Question 9:
____________ is the fraudulent act of obtaining personal and sensitive information, such as credit card numbers, personal identification, and account usernames and passwords.
____________निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है-
Question 10:
What kind of role should the police force play during protests by ordinary citizens?
सामान्य नागरिकों के धरना प्रदर्शनों के दौरान पुलिस-बल को किस प्रकार की भूमिका निभानी चाहिए?