UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below:

सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-

UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 2:

Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?

हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?

  • शूटिंग / Shooting

  • क्रिकेट / Cricket

  • बैडमिंटन / Badminton

  • टेनिस / Tennis

Question 3:

If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?

यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?

  • साम्प्रदायिकता / Communalism

  • आतंकवाद / Terrorism

  • जातिवाद / Casteism

  • क्षेत्रवाद / Regionalism

Question 4:

Three of the given options are alike in a certain way. However one option is not like the other three. Select the option which is different from the others.

दिए गए विकल्पों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।

  • NJLO

  • HDFI

  • WSXZ

  • SOQT

Question 5:

Find the mean proportional between 24.2 and 7.2 and the third proportional between 2.8 and 4.2.

24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात (mean propertional) तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात (third proportional) का अनुपात ज्ञात करें।

  • 34:21

  • 44:31

  • 44:41

  • 44:21

Question 6:

'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

  • त्रिपुर+अरि 

  • त्रिपुरा+आर्री 

  • त्रिपुरा+री 

  • त्रिपुर+रारी 

Question 7:

'हम ताजमहल देखने जाएँगे।' इसमें कौन-सा सर्वनाम है ? 

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • निजवाचक सर्वनाम 

  • पुरुषवाचक सर्वनाम 

Question 8:

'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?

  • आचार्य भरत 

  • रूपगोस्वामी

  • आचार्य विश्वनाथ 

  • आचार्य मम्मट 

Question 9:

Suspicious persons should be searched-

संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेनी चाहिए-

  • पीछे से खड़े होकर / Standing behind

  • सामने से खड़े होकर / Standing in front

  • खुद को झुका कर / Bending oneself

  • उपरोक्त सभी / All of the above

Question 10:

If North-West becomes South-West becomes East and so on, then South-East becomes

यदि उत्तर-पश्चिम को दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम को पूर्व, इसी प्रकार बाकी को किया जाये, तो दक्षिण-पूर्व को क्या कहेंगे?

  • South / दक्षिण

  • North / उत्तर

  • East / पूर्व

  • West / पश्चिम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.