UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

'कहानी नई कहानी' किसकी प्रसिद्ध कृति है ? 

  • नामवर सिंह 

  • बच्चन सिंह 

  • डॉ. रघुवंश 

  • मधुरेश 

Question 2:

There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-

  • 110

  • 100

  • 108

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these

Question 3:

Who founded the Satya Shodhak Samaj in 1873 AD?

किसने 1873 ई. में सत्य शोधक समाज की स्थापना की?

  • गोपालकृष्ण गोखले / Gopalkrishna Gokhale

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • शिवनाथ / Shivnath

  • ज्योतिबा फूले / Jyotiba Phule

Question 4:

Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?

लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?

  • अधिकार पृच्छा / Quo warranto

  • बन्दी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus

  • उत्प्रेषण / Inducement

  • परमादेश / Mandamus

Question 5:

इनमें से कौन-सा शब्द 'भाव' शब्द का अर्थ नहीं है ? 

  • विचार 

  • चमक 

  • दर 

  • श्रद्धा 

Question 6:

What kind of role should the police force play during protests by ordinary citizens?

सामान्य नागरिकों के धरना प्रदर्शनों के दौरान पुलिस-बल को किस प्रकार की भूमिका निभानी चाहिए?

  • सख्त / Strict

  • निरंकुश / Autocratic

  • ये सभी / All of these

  • सतर्क / Vigilant

Question 7:

What kind of role should the police force play during protests by ordinary citizens?

सामान्य नागरिकों के धरना प्रदर्शनों के दौरान पुलिस-बल को किस प्रकार की भूमिका निभानी चाहिए?

  • ये सभी / All of these

  • सख्त / Strict

  • सतर्क / Vigilant

  • निरंकुश / Autocratic

Question 8:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा?

  • 67

  • 57

  • 77

  • 37

Question 9:

'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है? 

  • सामान्य भूत

  • अपूर्ण वर्तमान 

  • सामान्य वर्तमान 

  • सामान्य भविष्यत् 

Question 10:

शुद्ध वाक्य का चयन करें -

  • तुम्हें ध्यान से पढ़ना होगा ।

  • वह लड़की को बुलाओ।

  • अपराधी को मृत्युदंड की सजा दी गयी है।

  • मेरा प्राण संकट में है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.