UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

"My Passage from India" is a book written by __________.

"माई पैसेज फ्रॉम इंडिया "­__________ द्वारा लिखी गई एक किताब है।

  • इस्माइल मर्चेंट / Ismail Merchant

  • एडवर्ड मॉर्गन फार्स्टर / Edward Morgan Forster

  • विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल / Vidyadhar Surajprasad Naipaul

  • मुल्क राज आनंद / Mulk Raj Anand

Question 2:

 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा सम्पादित पत्रिका इनमें से एक नहीं है, पहचानिए ।

  • आनन्द कादिम्बिनी 

  • हरिश्चन्द्र मैगजीन

  • कविवचन सुधा 

  • बालाबोधिनी 

Question 3:

If the simple interest for 9 years is equal to 45% of the principal, then find the annual rate of interest.

यदि 9 वर्ष का साधारण ब्याज, मूलधन के 45% के बराबर है, तो वार्षिक ब्याज दर ज्ञात कीजिए ।

  • 9%

  • 8%

  • 6%

  • 5%

Question 4:

Sakshi remembers very well that Amit's birthday is after 10 March but before 13 March while Rekha remembers that Amit's birthday is after 11 March but before 15 March. If both are correct then on which date will Amit's birthday fall?

साक्षी को अच्छी तरह से याद है कि अमित का जन्मदिन 10 मार्च के बाद परन्तु 13 मार्च के पहले है जबकि रेखा को याद है कि अमित का जन्मदिन 11 मार्च के बाद परन्तु 15 मार्च के पहले है। यदि दोनों सही हैं तो अमित का जन्मदिन किस तिथि को पड़ेगा?

  • 14 मार्च

  • 13 मार्च

  • 11 मार्च

  • 12 मार्च

Question 5:

Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?

लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?

  • उत्प्रेषण / Inducement

  • परमादेश / Mandamus

  • बन्दी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus

  • अधिकार पृच्छा / Quo warranto

Question 6:

A shopkeeper bought 50 dozen cups for Rs 3000. Out of these, 60 cups were broken and could not be sold. At what price per dozen should he sell the remaining cups to make a profit of 20%?

एक दुकानदार ने 50 दर्जन कप 3000 रु. में खरीदे। इनमें से 60 कप टूट गए और बेचे नहीं जा सके। 20% लाभ लेने के लिए उसे शेष कपों को प्रति दर्जन किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?

  • 90

  • 80

  • 75

  • 60

Question 7:

You are posted in a police station. If you see a half-naked mad woman roaming around in your area, what will you do?

आप थाने में नियुक्त हैं। आपके इलाके में एक अर्द्ध- नग्न महिला जो पागल है, इधर-उधर धूम रही है, तो आप क्या करेंगे?

  • अपने इलाके से उसे भगवा देंगे / Get her out of your area

  • किसी से कपड़ा दिलवा देंगे / Get clothes from someone

  • अन्य महिलाओं की मदद से कपड़ा दिलवाएंगे और चिकित्सक से जाँच कराने के उपरान्त उसे अपने परिवार के पास या मनोचिकित्सालय भिजवाएंगे / Get clothes from other women and get her examined by a doctor and then send her to her family or to a psychiatric hospital

  • उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे / Leave her alone

Question 8:

Statement: A crow sat on a date palm tree and a date palm fell down.

कथन : एक कौआ खजूर के पेड़ पर बैठा और एक खजूर नीचे गिर पड़ी।

Which conclusion is logical regarding this incident?

इस घटना के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत है ?

  • This is an accident. यह एक दुर्घटना है।

  • This is a coincidence. यह एक संयोग है।

  • The date palm fell because the crow sat on the tree. खजूर इसलिए गिरी क्योंकि कौआ पेड़ पर बैठा।

  • Crows sometimes sit on date palm trees. कौए कभी-कभी खजूर के पेड़ों पर बैठते हैं।

Question 9:

Which material is used to make bullet proof clothing?

बुलेट प्रूफ वस्त्र बनाने के लिए कौनसी सामग्री प्रयोग की जाती है?

  • पॉलीईथीलीन टेरेफथलेट (पीईटी) / Polyethylene terephthalate (PET)

  • पॉली विनाइल क्लोराइड (पीवीसी) / Poly vinyl chloride (PVC)

  • स्पेक्ट्रा / Spectra

  • मेलामाइन / Melamine

Question 10:

Study the following sequence carefully and select the number that will correctly replace the question mark (?) in it.

निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) को सही ढंग से प्रतिस्थापित करेगी ।

628 : 16, 593 : 17, 495 : 18, 315 : ?

  • 10

  • 15

  • 29

  • 09

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.