UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं- 

  • तदभव 

  • अविकारी 

  • विकारी 

  • संकर 

Question 2:

A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.

A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात  2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।

  • 2688

  • 1792

  • 2240

  • 3136

Question 3:

In a row of swimmers, Manish is 23rd from the left end. Ramesh is 11 places to the left of Manish. If Ramesh is 16th from the right end, how many swimmers are there in this row?

तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएं छोर से 23वां है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वां है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं ?

  • 28

  • 27

  • 29

  • 30

Question 4:

'हम ताजमहल देखने जाएँगे।' इसमें कौन-सा सर्वनाम है ? 

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • निजवाचक सर्वनाम 

  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम

  • पुरुषवाचक सर्वनाम 

Question 5:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • छप्पय

  • सोरठा

  • गीतिका 

  • उल्लाला 

Question 6:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.

_bcab_cabc_abca_b

  • bbca

  • aabc

  • abac

  • abca

Question 7:

Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?

लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?

  • अधिकार पृच्छा / Quo warranto

  • परमादेश / Mandamus

  • बन्दी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus

  • उत्प्रेषण / Inducement

Question 8:

In the following questions write the words in the order in which they appear in the dictionary

निम्नलिखित प्रश्नों में शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें

1. Occupy

2. Obtrude

3. Obverse

4. Occasional

5. Occurrence

  • 2,4,3,1,5

  • 2,3,4,1,5

  • 4,5,1,2,3

  • 2,3,4,5,1

Question 9:

In the following questions write the words in the order in which they appear in the dictionary

निम्नलिखित प्रश्नों में शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें

1. Occupy

2. Obtrude

3. Obverse

4. Occasional

5. Occurrence

  • 2,3,4,1,5

  • 2,4,3,1,5

  • 4,5,1,2,3

  • 2,3,4,5,1

Question 10:

With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?

भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?

  • जापान / Japan

  • अमेरिका / America

  • चीन / China

  • रूस / Russia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.