UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Which option of the following words represents a meaningful order?
निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।
1. पितामह
2. प्रपितामह
3. पौत्र
4. पुत्र
5. पिता
Question 2:
With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?
भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?
Question 3:
आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?
Question 4:
What can be the minimum number of ministers in the Council of Ministers including the Chief Minister in the states?
राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है?
Question 5:
"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है?
Question 6:
'जिसके सिर पर चन्द्रमा हो' के लिए एक शब्द है-
Question 7:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and Hare sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). Three persons sit between G and H. Two persons sit between B and G. Two persons sit between C and E. A sits immediate left to D. H is not the neighbour of D. E sits fourth to the right of B. Which of the following statement is correct?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) | G तथा H के बीच में तीन व्यक्ति बैठते हैं। B तथा G के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। C तथा E के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। A, D के तुरंत बायीं ओर बैठता है | H, D का पड़ोसी नहीं है। E, B के दायीं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. G sits immediate left of F.
I. G, F के तुरंत बायीं ओर बैठता है।
II. Two persons sit between D and F.
II. D तथा F के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं।
Question 8:
The protector of human rights is-
मानव अधिकारों का रक्षक है-
Question 9:
'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 10:
How many parts are there in the Constitution of India?
भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?