UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Which option of the following words represents a meaningful order?

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. पितामह

2. प्रपितामह

3. पौत्र

4. पुत्र

5. पिता

  • 3, 4, 5, 1, 2

  • 4, 1, 3, 5, 2

  • 1, 2, 3, 4, 5

  • 2, 3, 1, 5, 4

Question 2:

With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?

भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?

  • चीन / China

  • अमेरिका / America

  • रूस / Russia

  • जापान / Japan

Question 3:

आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?

  • भजन में एकदम लीन हो जाना 

  • किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना

  • कपास को इकट्टा करना 

  • पूजा के लिए आना पर कुछ दूसरा काम शुरू कर देना

Question 4:

What can be the minimum number of ministers in the Council of Ministers including the Chief Minister in the states?

राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनतम संख्या क्या हो सकती है? 

  • 12

  • 14

  • 10

  • 13

Question 5:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • गीतिका 

  • छप्पय

  • उल्लाला 

  • सोरठा

Question 6:

'जिसके सिर पर चन्द्रमा हो' के लिए एक शब्द है- 

  • इन्द्र 

  • चन्द्रशेखर 

  • शिवाचन्द्र

  • चन्द्रचूड़ 

Question 7:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and Hare sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). Three persons sit between G and H. Two persons sit between B and G. Two persons sit between C and E. A sits immediate left to D. H is not the neighbour of D. E sits fourth to the right of B. Which of the following statement is correct?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) | G तथा H के बीच में तीन व्यक्ति बैठते हैं। B तथा G के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। C तथा E के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। A, D के तुरंत बायीं ओर बैठता है | H, D का पड़ोसी नहीं है। E, B के दायीं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

I. G sits immediate left of F.

I. G, F के तुरंत बायीं ओर बैठता है।

II. Two persons sit between D and F.

II. D तथा F के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं।

  • Both I and II/ I तथा II दोनों

  • Only I / केवल I

  • Only II / केवल II

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

Question 8:

The protector of human rights is-

मानव अधिकारों का रक्षक है-

  • विधि का मनमानापन / Arbitrariness of law

  • विधि का शासन / Rule of law

  • विधि की कठोरता / Rigidity of law

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

Question 9:

'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है? 

  • अपूर्ण वर्तमान 

  • सामान्य भविष्यत् 

  • सामान्य वर्तमान 

  • सामान्य भूत

Question 10:

How many parts are there in the Constitution of India?

भारत के संविधान में कुल कितने भाग हैं?

  • 20

  • 25

  • 18

  • 24

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.