UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?
नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.
_bcab_cabc_abca_b
Question 2:
Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?
हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
Question 3:
One day a man starts walking south. And after moving 100 meters, he takes a left turn and walks 60 meters. Finally he takes a left turn and walks 20m. How far is he from the starting point?
एक व्यक्ति एक बिंदु से दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है। 100 मीटर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 60 मीटर चलता है। अंततः वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है। वह अब आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
Question 4:
'रेहन पर रग्घू' किस लेखक का उपन्यास है?
Question 5:
Which of the following places receives maximum rainfall during the rainy season?
निम्नलिखित स्थानों में वर्षा ऋतु में कहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है।
Question 6:
इन वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ ।
(A) रावण तो सिर्फ रावण है।
(B) 'रावण' ...... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं हैं।
(C) राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं।
(D) राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं
Question 7:
'रेहन पर रग्घू' किस लेखक का उपन्यास है?
Question 8:
अरे ! हैं ! ऐ ! ओह! इत्यादि । इसमें किस प्रकार के अव्यय हैं?
Question 9:
A group of letters is given and each letter is assigned a numerical value from 1 to 8 in sequence. You have to arrange them to form a meaningful word and select the correct order of letters from the options.
अक्षरों का एक समूह दिया गया है तथा प्रत्येक अक्षर को 1 से 8 क्रमानुसार संख्यात्मक मान दिया गया है। इन्हें व्यवस्थित कर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना है तथा विकल्पों में से अक्षरों के सही क्रम का चयन करना है।
12345678
YMLOSBCI
Question 10:
Observe the statements and conclusions carefully and choose the correct option -
कथन एवं निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें एवं सही विकल्प का चयन करें -
Statement: Buy 'X' TV for best sound quality - is an advertisement.
कथन: उत्तम ध्वनि गुणता के लिए 'X' टीवी खरीदें - एक विज्ञापन है।
Conclusions: I. 'X' TV is the only TV in the market.
निष्कर्ष : I. 'X' टीवी बाजार में एकमात्र टीवी है।
II. 'X' TV is the most expensive.
II. 'X' टीवी सबसे महंगा है।
III. People often ignore such advertisements.
III. लोग प्राय: ऐसे विज्ञापनों की उपेक्षा कर देते हैं।