UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

From the following options, choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.

निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरो का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।

SENSATIONALISM

  • NOTATION

  • SENSITIVE

  • NATIONAL

  • SENSATION

Question 2: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 3:

In what form was Mahabharata originally known?

महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी?

  • वृहत्कथा / Brithkatha

  • जयसंहिता / JayaSamhita

  • ब्राह्मण / Brahmin

  • वृहत्संहिता / Brihatsamhita

Question 4: UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 5:

There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-

  • 108

  • 100

  • 110

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these

Question 6:

During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?

गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?

  • Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.

    वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे

  • Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.

    गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे

  • Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.

    ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो

  • Keep moving ahead.

    आगे बढ़ते जाएंगे

Question 7:

During the third demonetization in India, which of the following notes has been removed from circulation?

भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?

  • 500 और 1000 / 500 and 1000

  • 500 और 2000 / 500 and 2000

  • 500 और 100 / 500 and 100

  • 100 और 1000 / 100 and 1000

Question 8:

In humans, sounds are produced by...

मानवों में, आवाज...... द्वारा उत्पादित होती हैं।

  • मुँह / Mouth

  • श्वास नली / Respiratory Tract

  • कंठ (लैरिक्स) / Larix

  • फेफड़ा / Lungs

Question 9:

'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

  • त्रिपुरा+आर्री 

  • त्रिपुर+रारी 

  • त्रिपुरा+री 

  • त्रिपुर+अरि 

Question 10:

सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ? 

  • अभिव्यंचनावद 

  • अभिव्यंजनावाद 

  • अभिव्यंचनाबाद 

  • अभीव्यंजनावद 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.