UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

The duties of the mounted police are:

घुड़सवार पुलिस के कर्तव्य है।

  • सड़कों पर गश्त लगाना / Patrolling the streets

  • उपर्युक्त सभी / All of the above

  • अपराधियों का पीछा करना एवं गिरफ्तारी / Chasing and arresting criminals

  • उत्सवों पर मार्ग रक्षा / Road protection during festivals

Question 2:

Sakshi remembers very well that Amit's birthday is after 10 March but before 13 March while Rekha remembers that Amit's birthday is after 11 March but before 15 March. If both are correct then on which date will Amit's birthday fall?

साक्षी को अच्छी तरह से याद है कि अमित का जन्मदिन 10 मार्च के बाद परन्तु 13 मार्च के पहले है जबकि रेखा को याद है कि अमित का जन्मदिन 11 मार्च के बाद परन्तु 15 मार्च के पहले है। यदि दोनों सही हैं तो अमित का जन्मदिन किस तिथि को पड़ेगा?

  • 12 मार्च

  • 14 मार्च

  • 11 मार्च

  • 13 मार्च

Question 3: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 4:

'सभा में पचासों लोग थे' वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद है ? 

  • निश्चित संख्यावाचक 

  • अनिश्चित संख्यावाचक

  • समुदायवाचक 

  • परिमाणवाचक 

Question 5: UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • b

  • c

  • d

  • a

Question 6:

Pyongyang is the capital of which country?

प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?

  • उत्तर कोरिया / North Korea

  • मंगोलिया / Mongolia

  • मलेशिया / Malaysia

  • मालदीव / Maldives

Question 7:

You are posted in a police station. If you see a half-naked mad woman roaming around in your area, what will you do?

आप थाने में नियुक्त हैं। आपके इलाके में एक अर्द्ध- नग्न महिला जो पागल है, इधर-उधर धूम रही है, तो आप क्या करेंगे?

  • उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे / Leave her alone

  • किसी से कपड़ा दिलवा देंगे / Get clothes from someone

  • अपने इलाके से उसे भगवा देंगे / Get her out of your area

  • अन्य महिलाओं की मदद से कपड़ा दिलवाएंगे और चिकित्सक से जाँच कराने के उपरान्त उसे अपने परिवार के पास या मनोचिकित्सालय भिजवाएंगे / Get clothes from other women and get her examined by a doctor and then send her to her family or to a psychiatric hospital

Question 8:

Eight copies of a book can be purchased for a certain amount of money payable at the end of one year and ten copies of the same book can be purchased by paying the same amount in cash. What is the rate of interest per cent?

एक पुस्तक की आठ प्रतियां, एक वर्ष के अंत में देय एक निश्चित / धनराशि में खरीदी जा सकती हैं और उतनी ही धनराशि का नकद भुगतान करके उसी पुस्तक की दस प्रतियां खरीदी जा सकती हैं। ब्याज दर का प्रतिशत कितना है?

  • 30%

  • 15%

  • 25%

  • 10%

Question 9:

A's income is 30% less than B's income and B's income is 137.5% more than C's income. If A's income is Rs 28500 less than B's income, then find C's income (in Rs).

A की आय, B की आय से 30% कम है और B की आय C की आय से 137.5% अधिक है। यदि A की आय B की आय से 28500 रु. कम है, तो C की आय (रु. में) ज्ञात करें।

  • 36000

  • 50000

  • 48000

  • 40000

Question 10:

संसदीय राजभाषा समिति की सिफारिशों पर आदेश कौन देते हैं? 

  • भारत के गृह मंत्री 

  • भारत के राष्ट्रपति 

  • भारत के उपराष्ट्रपति 

  • भारत के प्रधानमंत्री 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.