UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Unfair appointment to a public post can be rectified by which of the following 'writ' (petition)?

लोक पद के अनुचित ग्रहण्सा का सुधार निम्न में से किस 'रिट' (याचिका) द्वारा किया जा सकता है?

  • अधिकार पृच्छा / Quo warranto

  • उत्प्रेषण / Inducement

  • परमादेश / Mandamus

  • बन्दी प्रत्यक्षीकरण / Habeas Corpus

Question 2:

अरे ! हैं ! ऐ ! ओह! इत्यादि । इसमें किस प्रकार के अव्यय हैं? 

  • प्रशंसाबोधक अव्यय 

  • आश्चर्यबोधक अव्यय 

  • हर्षबोधक अव्यय 

  • शोकबोधक अव्यय 

Question 3:

Which of the following places receives maximum rainfall during the rainy season?

निम्नलिखित स्थानों में वर्षा ऋतु में कहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है।

  • गोरखपुर / Gorakhpur

  • मुरादाबाद / Muradabad

  • वाराणसी / Varanasi

  • बांदा / Banda

Question 4:

Nine degree channel is located in-

नाइन डिग्री चैनल अविस्थत है-

  • अमीनदीवी तथा कवरत्ती के बीच / Between Amindivi and Kavaratti

  • अंडमान तथा निकोबार द्वीपों के बीच / Between Andaman and Nicobar islands

  • कवरत्ती तथा मिनीकाय के बीच / Between Kavaratti and Minikay

  • कारनिकोबार तथा ग्रेट निकोबार के बीच / Between Car Nicobar and Great Nicobar

Question 5: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 6:

Statement: A crow sat on a date palm tree and a date palm fell down.

कथन : एक कौआ खजूर के पेड़ पर बैठा और एक खजूर नीचे गिर पड़ी।

Which conclusion is logical regarding this incident?

इस घटना के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत है ?

  • The date palm fell because the crow sat on the tree. खजूर इसलिए गिरी क्योंकि कौआ पेड़ पर बैठा।

  • This is an accident. यह एक दुर्घटना है।

  • Crows sometimes sit on date palm trees. कौए कभी-कभी खजूर के पेड़ों पर बैठते हैं।

  • This is a coincidence. यह एक संयोग है।

Question 7:

शुद्ध वाक्य का चयन करें -

  • तुम्हें ध्यान से पढ़ना होगा ।

  • मेरा प्राण संकट में है।

  • अपराधी को मृत्युदंड की सजा दी गयी है।

  • वह लड़की को बुलाओ।

Question 8:

In a certain code language, 'he is bad' is written as '& # $', 'is you bad girl' is written as '©$#+', 'girl is going' is written as '#© * '. What is the code for 'you going' in this code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'he is bad' को ' & # $ ' लिखा जाता है, ' is you bad girl' को ‘© $ # +' लिखा जाता है, 'girl is going' को '# © * लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'you going' का कोड

क्या है?

  • + ©

  • # +

  • – $

  • * +

Question 9:

मामा का बहुवचन बताएँ.........। 

  • मामालोग 

  • मामा 

  • मामागण 

  • मामावर्ग 

Question 10:

During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?

गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?

  • Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.

    वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे

  • Keep moving ahead.

    आगे बढ़ते जाएंगे

  • Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.

    ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो

  • Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.

    गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.