UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

इनमें से कौन-सा शब्द 'भाव' शब्द का अर्थ नहीं है ? 

  • दर 

  • श्रद्धा 

  • चमक 

  • विचार 

Question 2:

Which of the following branches of science deals with the study of visceral organs?

विज्ञान की निम्नलिखित शाखाओं में से कौन सी आंत के अंगों के अध्ययन से संबंधित है?

  • एनेस्थिसियोलोजी / Anesthesiology

  • फार्माकौलोजी / Pharmacology

  • रिउमेटौलोजी / Rheumatology

  • स्प्लेंकनौलोजी / Splanchnology

Question 3:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं- 

  • विकारी 

  • तदभव 

  • अविकारी 

  • संकर 

Question 4:

Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?

हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?

  • शूटिंग / Shooting

  • बैडमिंटन / Badminton

  • टेनिस / Tennis

  • क्रिकेट / Cricket

Question 5:

मूर्धन्य, अल्पप्राण, अघोष वर्ण का उदाहरण कौन-सा है ? 

  • च् 

  • ट् 

  • द् 

  • ठ् 

Question 6:

When a batsman scores 97 runs in his 13th innings, his average score increases by 5. What will be his average score after the 13th innings?

एक बल्लेबाज द्वारा अपनी 13वीं पारी में 97 रन बनाने पर उसके औसत स्कोर में 5 की वृद्धि हो जाती है। 13वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर कितना होगा?

  • 37

  • 67

  • 57

  • 77

Question 7:

इनमें से सकर्मक क्रिया का वाक्य कौन-सा है ? 

  • बालक खिलौना पाकर हँसता है। 

  • मन्दाकिनी सोती है। 

  • बालिका निबन्ध लिख रही है।

  • पक्षी आकाश में उड़ते हैं। 

Question 8:

भाषा सम्मान' और 'बाल साहित्य सम्मान' किस संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है ? 

  • मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी 

  • साहित्य अकादमी 

  • राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी 

  • भारतीय ज्ञानपीठ 

Question 9:

A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.

A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात  2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।

  • 2688

  • 3136

  • 2240

  • 1792

Question 10:

How many such 6's are there in the following number series which are immediately preceded by 7 but not immediately followed by 9?

निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखला में ऐसे कितने 6's हैं जिसके ठीक पहले 7 है परन्तु ठीक बाद 9 नहीं है?

6 7 9 5 6 9 7 6 8 7 6 7 8 6 9 4 9 7 7 6 9 5 7 6 3

  • तीन

  • दो

  • चार

  • एक

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.