UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है? 

  • त्र्यम्बक 

  • उज्ज्वल 

  •  विधान 

  •  न्यून 

Question 2:

'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

  • त्रिपुर+रारी 

  • त्रिपुर+अरि 

  • त्रिपुरा+री 

  • त्रिपुरा+आर्री 

Question 3:

'यथाशक्ति' में इनमें से कौन-सा समास है? 

 

 

  • सम्बन्ध तत्पुरुष

  • कर्म तत्पुरुष 

  • कर्मधारय 

  • अव्ययीभाव 

Question 4:

आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?

  • भजन में एकदम लीन हो जाना 

  • कपास को इकट्टा करना 

  • किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना

  • पूजा के लिए आना पर कुछ दूसरा काम शुरू कर देना

Question 5:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • गीतिका 

  • उल्लाला 

  • छप्पय

  • सोरठा

Question 6:

इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ? 

  • उपमा 

  • रूपक 

  • अतिशयोक्ति

  • यमक

Question 7:

इन वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ ।

(A) रावण तो सिर्फ रावण है। 

(B) 'रावण' ...... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं हैं। 

(C) राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं। 

(D) राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं

  • (B), (C), (A), (D)

  • (B), (D), (A), (C) 

  • (B), (A), (D), (C) 

  • (A), (B), (D), (C)

Question 8:

'कहानी नई कहानी' किसकी प्रसिद्ध कृति है ? 

  • मधुरेश 

  • बच्चन सिंह 

  • नामवर सिंह 

  • डॉ. रघुवंश 

Question 9:

"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ? 

  • विधानवाचक वाक्य 

  • संकेतवाचक वाक्य 

  • इच्छावाचक वाक्य 

  • निषेधवाचक वाक्य 

Question 10:

सियार का गुण-स्वभाव .......... और …....... है । 

रिक्त स्थानों के लिए उचित विकल्प चुनिए । 

  • सुस्त, मूर्ख 

  • गंदा, वीभत्स 

  • धूर्तता, चालाकी 

  • सफेद, चालाक 

Scroll to Top
PCS-J Eligibility Criteria Revised – Check What’s Changed Now SSC MTS Exam Dates Announced RRB ALP Exam Revised Date Announced CTET Fuel Topic: Most Repeated Questions in One Video RWA Launches Special Classes for Jawahar Navodaya on YouTube