UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है? 

  •  न्यून 

  •  विधान 

  • उज्ज्वल 

  • त्र्यम्बक 

Question 2:

'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

  • त्रिपुर+अरि 

  • त्रिपुरा+आर्री 

  • त्रिपुर+रारी 

  • त्रिपुरा+री 

Question 3:

'यथाशक्ति' में इनमें से कौन-सा समास है? 

 

 

  • अव्ययीभाव 

  • सम्बन्ध तत्पुरुष

  • कर्मधारय 

  • कर्म तत्पुरुष 

Question 4:

आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?

  • कपास को इकट्टा करना 

  • पूजा के लिए आना पर कुछ दूसरा काम शुरू कर देना

  • भजन में एकदम लीन हो जाना 

  • किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना

Question 5:

"सुनि केवट के बैन, प्रेम लपेटे अटपटे । बिहसे करुनाऐन चितइ जानकी लखन तन।।” में कौन-सा छन्द है? 

  • उल्लाला 

  • गीतिका 

  • सोरठा

  • छप्पय

Question 6:

इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ? 

  • रूपक 

  • अतिशयोक्ति

  • उपमा 

  • यमक

Question 7:

इन वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ ।

(A) रावण तो सिर्फ रावण है। 

(B) 'रावण' ...... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं हैं। 

(C) राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं। 

(D) राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं

  • (B), (C), (A), (D)

  • (A), (B), (D), (C)

  • (B), (D), (A), (C) 

  • (B), (A), (D), (C) 

Question 8:

'कहानी नई कहानी' किसकी प्रसिद्ध कृति है ? 

  • मधुरेश 

  • डॉ. रघुवंश 

  • बच्चन सिंह 

  • नामवर सिंह 

Question 9:

"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ? 

  • इच्छावाचक वाक्य 

  • संकेतवाचक वाक्य 

  • विधानवाचक वाक्य 

  • निषेधवाचक वाक्य 

Question 10:

सियार का गुण-स्वभाव .......... और …....... है । 

रिक्त स्थानों के लिए उचित विकल्प चुनिए । 

  • सुस्त, मूर्ख 

  • धूर्तता, चालाकी 

  • सफेद, चालाक 

  • गंदा, वीभत्स 

Scroll to Top
4 December 1971 : A Bold Military Operation That Shaped History ! BTSC ITI Vacancy Released : Big Opportunity for Technical Candidates ! Repo Rate Revised : RBI’s Big Move Shakes the Market ! Arvind Ghosh : Azadi ke Yoddha se Atmabodh Ke Rishi Tak! Karan Singh : A story of Passion , Growth, and Success !