UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Sunidhi is Suresh's daughter-in-law and Ratan's sister-in-law. Mahesh is the son of Suresh and the only brother of Ratan. How is Sunidhi related to Mahesh?

सुनिधि सुरेश की बहू और रतन की भाभी हैं। महेश सुरेश का पुत्र है और रतन का इकलौता भाई है। सुनिधि, महेश से कैसे संबंधित है ?

  • माता / Mother

  • भाभी / Sister-in-law

  • बहन / Sister

  • पत्नी / Wife

Question 2:

You are posted in a police station. If you see a half-naked mad woman roaming around in your area, what will you do?

आप थाने में नियुक्त हैं। आपके इलाके में एक अर्द्ध- नग्न महिला जो पागल है, इधर-उधर धूम रही है, तो आप क्या करेंगे?

  • उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे / Leave her alone

  • किसी से कपड़ा दिलवा देंगे / Get clothes from someone

  • अपने इलाके से उसे भगवा देंगे / Get her out of your area

  • अन्य महिलाओं की मदद से कपड़ा दिलवाएंगे और चिकित्सक से जाँच कराने के उपरान्त उसे अपने परिवार के पास या मनोचिकित्सालय भिजवाएंगे / Get clothes from other women and get her examined by a doctor and then send her to her family or to a psychiatric hospital

Question 3: UP Police Constable (09 June 2024) 2

  • F, G

  • E, A

  • C, B

  • G, C

Question 4:

Dasht-e-Lut is located at –

दश्त-ए-लुट अवस्थित है -

  • ईरान में / In Iran

  • नाइजीरिया में / In Nigeria

  • केन्या में / In Kenya

  • लीबिया में / In Libya

Question 5:

How many such 6's are there in the following number series which are immediately preceded by 7 but not immediately followed by 9?

निम्नलिखित संख्याओं की श्रृंखला में ऐसे कितने 6's हैं जिसके ठीक पहले 7 है परन्तु ठीक बाद 9 नहीं है?

6 7 9 5 6 9 7 6 8 7 6 7 8 6 9 4 9 7 7 6 9 5 7 6 3

  • दो

  • एक

  • तीन

  • चार

Question 6:

इन वाक्यों को सही क्रम में लगाएँ ।

(A) रावण तो सिर्फ रावण है। 

(B) 'रावण' ...... दुनिया में इस नाम का दूसरा कोई व्यक्ति नहीं हैं। 

(C) राजाधिराज लंकाधिपति महाराज रावण को दशानन भी कहते हैं। 

(D) राम तो बहुत मिल जाएंगे, लेकिन रावण नहीं

  • (B), (C), (A), (D)

  • (B), (A), (D), (C) 

  • (B), (D), (A), (C) 

  • (A), (B), (D), (C)

Question 7:

Study the following sequence carefully and select the number that will correctly replace the question mark (?) in it.

निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) को सही ढंग से प्रतिस्थापित करेगी ।

628 : 16, 593 : 17, 495 : 18, 315 : ?

  • 15

  • 29

  • 09

  • 10

Question 8:

सियार का गुण-स्वभाव .......... और …....... है । 

रिक्त स्थानों के लिए उचित विकल्प चुनिए । 

  • गंदा, वीभत्स 

  • धूर्तता, चालाकी 

  • सफेद, चालाक 

  • सुस्त, मूर्ख 

Question 9:

सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ? 

  • अभिव्यंचनावद 

  • अभिव्यंचनाबाद 

  • अभिव्यंजनावाद 

  • अभीव्यंजनावद 

Question 10:

'ठलुआ क्लब' रचना किसकी है? 

  • मन्नू भंडारी 

  • धर्मवीर भारती 

  • गुलाब राय 

  • यशपाल 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.