Question 1:
Sunidhi is Suresh's daughter-in-law and Ratan's sister-in-law. Mahesh is the son of Suresh and the only brother of Ratan. How is Sunidhi related to Mahesh?
सुनिधि सुरेश की बहू और रतन की भाभी हैं। महेश सुरेश का पुत्र है और रतन का इकलौता भाई है। सुनिधि, महेश से कैसे संबंधित है ?
Question 2:
If 'M' means 'multiply', 'D' means 'divide', 'A' means 'add', 'G' means 'greater than' and 'L' means 'smaller than' then which of the following is logically correct?
यदि 'M' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'D' का अर्थ 'भाग देना' है, 'A' का अर्थ 'जोड़' है, 'G' का अर्थ 'से बड़ा ' है तथा 'L' का अर्थ 'से छोटा' है तो निम्नलिखित में से कौन-सा तार्किक ढंग से सही है?
Question 3:
Three of the given options are alike in a certain way. However one option is not like the other three. Select the option which is different from the others.
दिए गए विकल्पों में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो अन्य से अलग है।
Question 4:
Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?
नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.
_bcab_cabc_abca_b
Question 5:
Observe the statements and conclusions carefully and choose the correct option -
कथन एवं निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें एवं सही विकल्प का चयन करें -
Statement: Buy 'X' TV for best sound quality - is an advertisement.
कथन: उत्तम ध्वनि गुणता के लिए 'X' टीवी खरीदें - एक विज्ञापन है।
Conclusions: I. 'X' TV is the only TV in the market.
निष्कर्ष : I. 'X' टीवी बाजार में एकमात्र टीवी है।
II. 'X' TV is the most expensive.
II. 'X' टीवी सबसे महंगा है।
III. People often ignore such advertisements.
III. लोग प्राय: ऐसे विज्ञापनों की उपेक्षा कर देते हैं।
Question 6:
From the following options, choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरो का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
SENSATIONALISM
Question 7:
In a row of swimmers, Manish is 23rd from the left end. Ramesh is 11 places to the left of Manish. If Ramesh is 16th from the right end, how many swimmers are there in this row?
तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएं छोर से 23वां है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वां है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं ?
Question 8:
Which option of the following words represents a meaningful order?
निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।
1. पितामह
2. प्रपितामह
3. पौत्र
4. पुत्र
5. पिता
Question 9:
If TODAY is coded as UQECZ, then what will be the code for BEFORE?
यदि TODAY का कोड UQECZ है, तो BEFORE का कोड क्या होगा?
Question 10:
Statement: A crow sat on a date palm tree and a date palm fell down.
कथन : एक कौआ खजूर के पेड़ पर बैठा और एक खजूर नीचे गिर पड़ी।
Which conclusion is logical regarding this incident?
इस घटना के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत है ?