UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

What kind of role should the police force play during protests by ordinary citizens?

सामान्य नागरिकों के धरना प्रदर्शनों के दौरान पुलिस-बल को किस प्रकार की भूमिका निभानी चाहिए?

  • निरंकुश / Autocratic

  • ये सभी / All of these

  • सतर्क / Vigilant

  • सख्त / Strict

Question 2:

आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास। मुहावरे का क्या अर्थ है ?

  • किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर दूसरे कार्य को करना

  • भजन में एकदम लीन हो जाना 

  • पूजा के लिए आना पर कुछ दूसरा काम शुरू कर देना

  • कपास को इकट्टा करना 

Question 3:

Who founded the Satya Shodhak Samaj in 1873 AD?

किसने 1873 ई. में सत्य शोधक समाज की स्थापना की?

  • ज्योतिबा फूले / Jyotiba Phule

  • शिवनाथ / Shivnath

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • गोपालकृष्ण गोखले / Gopalkrishna Gokhale

Question 4:

The Supreme Court of India has clarified the principle of 'Basic Structure of the Constitution':

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है :

  • सज्जन सिंह वाद 1965 में / Sajjan Singh case in 1965

  • शंकरी प्रसाद वाद 1951 में / Shankari Prasad case in 1951

  • गोलकनाथ वाद 1967 में / Golaknath case in 1967

  • केशवानन्द भारती वाद 1973 में / Keshavanand Bharti case in 1973

Question 5:

With whose collaboration India has decided to reactivate the Indian Ocean Observing System (IndOOS) ?

भारत ने किसके सहयोग से हिंद महासागर अवलोकन प्रणाली (IndOOS) को फिर से सक्रिय करने का फ़ैसला किया है?

  • अमेरिका / America

  • जापान / Japan

  • रूस / Russia

  • चीन / China

Question 6:

During the third demonetization in India, which of the following notes has been removed from circulation?

भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?

  • 500 और 100 / 500 and 100

  • 500 और 2000 / 500 and 2000

  • 100 और 1000 / 100 and 1000

  • 500 और 1000 / 500 and 1000

Question 7: UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 8:

Find the next term in the number series?

संख्या श्रृंखला में अगला पद ज्ञात करें?

56, 90, 132, 184, 248, ?

  • 362

  • 316

  • 368

  • 326

Question 9:

शुद्ध वाक्य का चयन करें -

  • अपराधी को मृत्युदंड की सजा दी गयी है।

  • तुम्हें ध्यान से पढ़ना होगा ।

  • वह लड़की को बुलाओ।

  • मेरा प्राण संकट में है।

Question 10:

If all the citizens celebrate festivals of different religions together, which of the following major problems will be solved?

यदि सभी नागरिक विभिन्न धर्मों का त्यौहार एक साथ मिलकर मनायें तो निम्नलिखित में से किस प्रमुख समस्या का समाधान हो जाएगा?

  • साम्प्रदायिकता / Communalism

  • क्षेत्रवाद / Regionalism

  • आतंकवाद / Terrorism

  • जातिवाद / Casteism

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.