UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

____________ is the fraudulent act of obtaining personal and sensitive information, such as credit card numbers, personal identification, and account usernames and passwords.

____________निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है-

  • ट्रोजन / Trojan

  • मैलवेयर / Malware

  • फिशिंग / Fishing

  • हैकिंग / Hacking

Question 2:

'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?

  • रूपगोस्वामी

  • आचार्य मम्मट 

  • आचार्य विश्वनाथ 

  • आचार्य भरत 

Question 3:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं- 

  • तदभव 

  • विकारी 

  • अविकारी 

  • संकर 

Question 4:

There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-

  • 100

  • 108

  • 110

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these

Question 5:

'त्रिपुरारि' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है? 

  • त्रिपुर+अरि 

  • त्रिपुर+रारी 

  • त्रिपुरा+आर्री 

  • त्रिपुरा+री 

Question 6:

"My Passage from India" is a book written by __________.

"माई पैसेज फ्रॉम इंडिया "­__________ द्वारा लिखी गई एक किताब है।

  • इस्माइल मर्चेंट / Ismail Merchant

  • मुल्क राज आनंद / Mulk Raj Anand

  • एडवर्ड मॉर्गन फार्स्टर / Edward Morgan Forster

  • विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल / Vidyadhar Surajprasad Naipaul

Question 7:

The official symbol of Uttar Pradesh does not have –

उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में नहीं है -

  • तीर / Arrow

  • मछलियाँ / Fishes

  • मोर / Peacock

  • धनुष / Bow

Question 8:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

मनुष्य भाषा का अर्जन किससे करता है? 

  •  अपने समाज एवं परिवेश से 

  • अपनी अनुभूतियों से 

  • अपने विद्यालय से 

  • पुस्तकों से 

Question 9:

Which one of the following set of letters when sequentially placed in the gaps will complete the given series?

नीचे लिखे अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई श्रंखला को पूरा करेगा.

_bcab_cabc_abca_b

  • bbca

  • aabc

  • abca

  • abac

Question 10:

In a certain code language, 'he is bad' is written as '& # $', 'is you bad girl' is written as '©$#+', 'girl is going' is written as '#© * '. What is the code for 'you going' in this code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'he is bad' को ' & # $ ' लिखा जाता है, ' is you bad girl' को ‘© $ # +' लिखा जाता है, 'girl is going' को '# © * लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'you going' का कोड

क्या है?

  • + ©

  • # +

  • – $

  • * +

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.