UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
A group of letters is given and each letter is assigned a numerical value from 1 to 8 in sequence. You have to arrange them to form a meaningful word and select the correct order of letters from the options.
अक्षरों का एक समूह दिया गया है तथा प्रत्येक अक्षर को 1 से 8 क्रमानुसार संख्यात्मक मान दिया गया है। इन्हें व्यवस्थित कर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना है तथा विकल्पों में से अक्षरों के सही क्रम का चयन करना है।
12345678
YMLOSBCI
Question 2:
A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days respectively before the completion of the work. Now in how many days will the work be completed?
A, B और C एक कार्य को क्रमशः 20, 35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमश: 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ?
Question 3:
'हमारा 'भावी' जीवन निःसंदेह उज्ज्वल होगा।' में रेखांकित शब्द का विलोम बताइए।
Question 4:
'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?
Question 5:
मामा का बहुवचन बताएँ.........।
Question 6:
During the third demonetization in India, which of the following notes has been removed from circulation?
भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?
Question 7:
Observe the statements and conclusions carefully and choose the correct option -
कथन एवं निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें एवं सही विकल्प का चयन करें -
Statement: Buy 'X' TV for best sound quality - is an advertisement.
कथन: उत्तम ध्वनि गुणता के लिए 'X' टीवी खरीदें - एक विज्ञापन है।
Conclusions: I. 'X' TV is the only TV in the market.
निष्कर्ष : I. 'X' टीवी बाजार में एकमात्र टीवी है।
II. 'X' TV is the most expensive.
II. 'X' टीवी सबसे महंगा है।
III. People often ignore such advertisements.
III. लोग प्राय: ऐसे विज्ञापनों की उपेक्षा कर देते हैं।
Question 8:
"आपका सेवानिवृत्त जीवन आनन्दमय हो ।" यह किस प्रकार का वाक्य है ?
Question 9:
Recently, which tribal group of Andaman and Nicobar Islands has voted for Lok Sabha 2024 for the first time?
हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप के किस जनजातीय समूह ने पहली बार लोकसभा 2024 के लिए मतदान किया है?
Question 10:
इनमें से कौन-सा अर्थालंकार का भेद नहीं है ?