UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
The king of Mewar who was defeated by Babar in the battle of Khanwa in 1527 AD was –
मेवाड़ के जिस राजा को 1527 ई. में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था -
Question 2:
Which of the following places receives maximum rainfall during the rainy season?
निम्नलिखित स्थानों में वर्षा ऋतु में कहाँ सर्वाधिक वर्षा होती है।
Question 3:
Question 4:
'जिसके सिर पर चन्द्रमा हो' के लिए एक शब्द है-
Question 5:
Question 6:
What kind of laws have been made to improve the condition of women?
महिलाओं की दशा सुधारने के लिए किस तरह के कानून बनाए गए है?
Question 7:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and Hare sitting around a circular table facing the centre (not necessarily in the same order). Three persons sit between G and H. Two persons sit between B and G. Two persons sit between C and E. A sits immediate left to D. H is not the neighbour of D. E sits fourth to the right of B. Which of the following statement is correct?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केन्द्र की ओर मुख करके बैठते हैं (जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो) | G तथा H के बीच में तीन व्यक्ति बैठते हैं। B तथा G के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। C तथा E के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं। A, D के तुरंत बायीं ओर बैठता है | H, D का पड़ोसी नहीं है। E, B के दायीं ओर चौथे स्थान पर बैठता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
I. G sits immediate left of F.
I. G, F के तुरंत बायीं ओर बैठता है।
II. Two persons sit between D and F.
II. D तथा F के बीच में दो व्यक्ति बैठते हैं।
Question 8:
आज प्राचार्य द्वारा मधुर गीत गाया गया।' इस वाक्य का कर्तृवाच्य में परिवर्तित रूप है-
Question 9:
A group of letters is given and each letter is assigned a numerical value from 1 to 8 in sequence. You have to arrange them to form a meaningful word and select the correct order of letters from the options.
अक्षरों का एक समूह दिया गया है तथा प्रत्येक अक्षर को 1 से 8 क्रमानुसार संख्यात्मक मान दिया गया है। इन्हें व्यवस्थित कर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना है तथा विकल्पों में से अक्षरों के सही क्रम का चयन करना है।
12345678
YMLOSBCI
Question 10:
____________ is the fraudulent act of obtaining personal and sensitive information, such as credit card numbers, personal identification, and account usernames and passwords.
____________निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य है-