UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
A shopkeeper bought 50 dozen cups for Rs 3000. Out of these, 60 cups were broken and could not be sold. At what price per dozen should he sell the remaining cups to make a profit of 20%?
एक दुकानदार ने 50 दर्जन कप 3000 रु. में खरीदे। इनमें से 60 कप टूट गए और बेचे नहीं जा सके। 20% लाभ लेने के लिए उसे शेष कपों को प्रति दर्जन किस मूल्य पर बेचना चाहिए ?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.
A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात 2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।
Question 5:
Study the following sequence carefully and select the number that will correctly replace the question mark (?) in it.
निम्नलिखित अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) को सही ढंग से प्रतिस्थापित करेगी ।
628 : 16, 593 : 17, 495 : 18, 315 : ?
Question 6:
When was the name of United Province changed to Uttar Pradesh?
कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था ?
Question 7:
If 'M' means 'multiply', 'D' means 'divide', 'A' means 'add', 'G' means 'greater than' and 'L' means 'smaller than' then which of the following is logically correct?
यदि 'M' का अर्थ 'गुणा करना' है, 'D' का अर्थ 'भाग देना' है, 'A' का अर्थ 'जोड़' है, 'G' का अर्थ 'से बड़ा ' है तथा 'L' का अर्थ 'से छोटा' है तो निम्नलिखित में से कौन-सा तार्किक ढंग से सही है?
Question 8:
The Supreme Court of India has clarified the principle of 'Basic Structure of the Constitution':
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 'संविधान के आधारभूत ढाँचे' के सिद्धान्त को स्पष्ट किया है :
Question 9:
A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days respectively before the completion of the work. Now in how many days will the work be completed?
A, B और C एक कार्य को क्रमशः 20, 35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमश: 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ?
Question 10:
There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:
संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-