What will you do if a crowd sitting on a peaceful dharna suddenly turns violent?
शांतिपूर्ण धरने पर बैठी भीड़ के अचानक हिंसक हो जाने पर आप क्या करेंगे?
भीड़ को बल प्रयोग की चेतावनी के साथ आश्वासन / Assurance to the crowd with a warning of use of force
अधिक पुलिस बल का इंतजार / Waiting for more police force
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
भीड़ को तितर- तिबर करने के लिए तत्काल बल प्रयोग / Immediate use of force to disperse the crowd
भीड़ को बल प्रयोग की चेतावनी के साथ आश्वासन
Question 3:
Suspicious persons should be searched-
संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेनी चाहिए-
खुद को झुका कर / Bending oneself
उपरोक्त सभी / All of the above
पीछे से खड़े होकर / Standing behind
सामने से खड़े होकर / Standing in front
पीछे से खड़े होकर
Question 4:
Very important for the success of police are-
पुलिस की सफलता के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है-
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
जनविश्वास एवं जनसहयोग / Public trust and public cooperation
जन विश्वास / Public trust
जन सहयोग / Public cooperation
जनविश्वास एवं जनसहयोग
Question 5:
During patrolling you find a Maruti van which has run out of petrol. There are women and children in the van who are hungry. What will you do?
गश्त के क्रम में आपको एक मारुति वैन खड़ी मिलती है, जिसका पेट्रोल समाप्त हो गया है। वैन में औरतें एवं बच्चे भी हैं जो भूख से परेशान हैं, तो आप क्या करेंगे?
Stop the patrol party there and help them arrange for petrol and snacks from the nearest petrol pump/shop.
गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे
Tell the driver to stop a vehicle and take out the petrol.
ड्राइवर को बोल देंगे कि कोई गाड़ी रोककर तेल निकाल लो
Stop there and tell them the distance of the petrol pump and shop.
वहीं रुककर उन्हें पेट्रोल पम्प एवं दुकान की दूरी बता देंगे
Keep moving ahead.
आगे बढ़ते जाएंगे
गश्ती पार्टी को वहीं रोकर नजदीक के पेट्रोल पम्प / दुकान से पेट्रोल एवं नाश्ता सामग्री की व्यवस्था करने में उनकी मदद कर देंगे
Question 6:
Which of the following is fatal for mental strength?
निम्न में से मानसिक दृढ़ता के लिए क्या घातक है?
प्राणों का मोह / Attachment to life
विलासी जीवन / A life of luxury
कायरता / Cowardice
कर्त्तव्य की अवहेलना / Neglect of duty
विलासी जीवन
Question 7:
You are posted in a police station. If you see a half-naked mad woman roaming around in your area, what will you do?
आप थाने में नियुक्त हैं। आपके इलाके में एक अर्द्ध- नग्न महिला जो पागल है, इधर-उधर धूम रही है, तो आप क्या करेंगे?
उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे / Leave her alone
अपने इलाके से उसे भगवा देंगे / Get her out of your area
अन्य महिलाओं की मदद से कपड़ा दिलवाएंगे और चिकित्सक से जाँच कराने के उपरान्त उसे अपने परिवार के पास या मनोचिकित्सालय भिजवाएंगे / Get clothes from other women and get her examined by a doctor and then send her to her family or to a psychiatric hospital
किसी से कपड़ा दिलवा देंगे / Get clothes from someone
अन्य महिलाओं की मदद से कपड़ा दिलवाएंगे और चिकित्सक से जाँच कराने के उपरान्त उसे अपने परिवार के पास या मनोचिकित्सालय भिजवाएंगे
Question 8:
What kind of laws have been made to improve the condition of women?
महिलाओं की दशा सुधारने के लिए किस तरह के कानून बनाए गए है?
आपराधिक कानून / Criminal law
सामाजिक-आर्थिक कानून / Socio-economic law
व्यक्तिगत कानून / Personal law
श्रम कानून / Labor law
आपराधिक कानून
Question 9:
Recently, which tribal group of Andaman and Nicobar Islands has voted for Lok Sabha 2024 for the first time?
हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप के किस जनजातीय समूह ने पहली बार लोकसभा 2024 के लिए मतदान किया है?
शोम्पेन / Shompen
ग्रेट आंधमानी / Great Andhamani
आँग /Aang
जारवा / Jarawa
शोम्पेन
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पहली बार शोम्पेन जनजाति के सात सदस्यों ने केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Question 10:
When was the name of United Province changed to Uttar Pradesh?
कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था ?
15 अगस्त, 1950 / August 15, 1950
24 जनवरी, 1950 / January 24, 1950
26 जनवरी, 1950 / January 26, 1950
2 अक्टूबर, 1950 / October 2, 1950
24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत से बदल कर उत्तर प्रदेश रखा गया, उस समय राज्य के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत थे।