UP Police Constable (09 June 2024)
Question 1:
The official symbol of Uttar Pradesh does not have –
उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में नहीं है -
Question 2:
'वह कविता गायन करती है।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 3:
You are posted in a police station. If you see a half-naked mad woman roaming around in your area, what will you do?
आप थाने में नियुक्त हैं। आपके इलाके में एक अर्द्ध- नग्न महिला जो पागल है, इधर-उधर धूम रही है, तो आप क्या करेंगे?
Question 4:
निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।
संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं-
Question 5:
'हम ताजमहल देखने जाएँगे।' इसमें कौन-सा सर्वनाम है ?
Question 6:
Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?
दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?
Question 7:
Recently Mount Ruang volcano has erupted, in which country is it located?
हाल ही में माउंट रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है, यह किस देश में स्थित है?
Question 8:
When was the name of United Province changed to Uttar Pradesh?
कब संयुक्त प्रांत का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था ?
Question 9:
Eight copies of a book can be purchased for a certain amount of money payable at the end of one year and ten copies of the same book can be purchased by paying the same amount in cash. What is the rate of interest per cent?
एक पुस्तक की आठ प्रतियां, एक वर्ष के अंत में देय एक निश्चित / धनराशि में खरीदी जा सकती हैं और उतनी ही धनराशि का नकद भुगतान करके उसी पुस्तक की दस प्रतियां खरीदी जा सकती हैं। ब्याज दर का प्रतिशत कितना है?
Question 10: