UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

जिन शब्दों के रूप परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें कहा जाता है- 

  • विकारी 

  • अविकारी 

  • तत्सम 

  • देशज 

Question 2:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

संज्ञा और सर्वनाम शब्द हैं- 

  • संकर 

  • विकारी 

  • अविकारी 

  • तदभव 

Question 3:

'भक्तिरस' के प्रतिष्ठापक आचार्य इनमें से कौन हैं?

  • रूपगोस्वामी

  • आचार्य भरत 

  • आचार्य विश्वनाथ 

  • आचार्य मम्मट 

Question 4: Up Police Constable (09 June 2024) 1

  • 400

  • 22

  • 300

  • 600

Question 5:

A's income is 30% less than B's income and B's income is 137.5% more than C's income. If A's income is Rs 28500 less than B's income, then find C's income (in Rs).

A की आय, B की आय से 30% कम है और B की आय C की आय से 137.5% अधिक है। यदि A की आय B की आय से 28500 रु. कम है, तो C की आय (रु. में) ज्ञात करें।

  • 40000

  • 36000

  • 50000

  • 48000

Question 6:

Find the mean proportional between 24.2 and 7.2 and the third proportional between 2.8 and 4.2.

24.2 और 7.2 के बीच मध्यानुपात (mean propertional) तथा 2.8 और 4.2 के तृतीयानुपात (third proportional) का अनुपात ज्ञात करें।

  • 44:21

  • 44:31

  • 34:21

  • 44:41

Question 7:

A, B and C can do a piece of work in 20, 35 and 60 days respectively. They started the work together, but B and C left the work 8 and 12 days respectively before the completion of the work. Now in how many days will the work be completed?

A, B और C एक कार्य को क्रमशः 20, 35 और 60 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य आरंभ किया, लेकिन B और C ने कार्य पूरा होने से क्रमश: 8 और 12 दिन पहले काम छोड़ दिया। अब वह कार्य कितने दिनों में पूरा होगा ?

  • 15 दिन

  • 12 दिन

  • 20 दिन

  • 10 दिन

Question 8:

Two trains are running in the same direction at the speed of 42 km/hr and 84 km/hr, whose lengths are 320 m and 380 m respectively. How much time (in seconds) will the faster train take to cross the slower train?

दो रेलगाड़ियां 42 किमी / घंटा तथा 84 किमी / घंटा की गति से समान दिशा में चल रही हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?

  • 80

  • 90

  • 120

  • 60

Question 9:

Eight copies of a book can be purchased for a certain amount of money payable at the end of one year and ten copies of the same book can be purchased by paying the same amount in cash. What is the rate of interest per cent?

एक पुस्तक की आठ प्रतियां, एक वर्ष के अंत में देय एक निश्चित / धनराशि में खरीदी जा सकती हैं और उतनी ही धनराशि का नकद भुगतान करके उसी पुस्तक की दस प्रतियां खरीदी जा सकती हैं। ब्याज दर का प्रतिशत कितना है?

  • 10%

  • 25%

  • 30%

  • 15%

Question 10: Up Police Constable (09 June 2024) 8

  • c

  • a

  • d

  • b

Scroll to Top
Why Students Fail in CTET ? Rajasthan High Court Vacancy Rajasthan Police SI Notification Haryana CET 2025 Admit Card UP Polytechnic Phase 1 Last Chance