Bihar Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

Consider the following statements with reference to human stomach –

मानव उदर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –

1. मानव उदर सल्फ्यूरिक अम्ल उत्पन्न करता है जो उदर को हानि पहुँचाए बिना भोजन के पाचन में सहायक होता है। Human stomach produces sulphuric acid which helps in digestion of food without harming the stomach.

2. अपच की स्थिति में मानव उदर बहुत अधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिससे उदर में जलन का अनुभव होता है। In case of indigestion, human stomach produces a lot of acid due to which burning sensation is felt in the stomach.

Which of the statements given above is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है / हैं? 

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

Question 2:

By which name was 'Awadh' known in ancient times?

प्राचीन काल में 'अवध' को किस नाम से जाना जाता था ? 

  • कोसल Kosal

  • कौशाम्बी Kaushambi

  • कपिलवस्तु Kapilvastu

  • काशी Kashi

Question 3:

Consider the following statements with reference to thyroid gland:

थायरॉइड ग्रंथि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये : 

1. थायरॉइड हार्मोन के सामान्य दर से संश्लेषण के लिये आयोडीन आवश्यक है। Iodine is required for the synthesis of thyroid hormone at a normal rate.

2. थायरॉइड हार्मोन लाल रक्त कणिकाओं (RBC) के निर्माण की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। Thyroid hormones help in the formation of red blood cells (RBC).

3. एक्सोथैलमिक ग्वायटर थायरॉइड अतिक्रियता का एक रूप है। Exothalamic goiter is a form of thyroid hyperactivity.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 

  • केवल 2 2 only

  • केवल 1 और 3 1 and 3 only

  • केवल 1 1 only

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 4:

The percentage profit earned by James on selling an article for Rs. 1,920 is equal to the percentage loss incurred on selling the article for Rs. 1,500. At what selling price should he sell the article if he wants to earn a profit of 10%?

एक वस्तु को रु. 1,920 में बेचने पर जेम्स द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ, उस वस्तु को रु.1,500 में बेचने पर हुई प्रतिशत हानि के बराबर है। यदि वह 10% लाभ अर्जित करना चाहता है, तो उसे उस वस्तु को किस विक्रय मूल्य पर बेचना चाहिए?

  • रु.2,000

  • रु.4,000

  • रु. 7,000

  • रु.1,881

Question 5:

दिए गए शब्द का विलोम चुनें।

रोचक

  • सरस

  • मजेदार

  • मोचन

  • नीरस

Question 6:

A geostationary satellite appears stationary with respect to the earth. It has –

भू-स्थिर उपग्रह पृथ्वी के संदर्भ में स्थिर दिखता है। इसके पास है- 

  • उपर्युक्त में कोई नहीं none of the above

  • पृथ्वी के समान कोणीय वेग same angular velocity as the earth

  • पृथ्वी के समान वेग same velocity as the earth

  • पृथ्वी के समान संवेग same momentum as the earth

Question 7:

When was Anti-Leprosy Day celebrated?

कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था? 

  • 25 दिसंबर 2015 25 December 2015

  • 17 जनवरी 2016 17 January 2016

  • 25 जनवरी 2016 25 January 2016

  • 30 जनवरी 2016 30 January 2016

Question 8: रसोइया में प्रत्यय होगा-

  • या
  • इया
  • रस

Question 9:

Which of the following happens during the collision of two objects?

दो वस्तुओं की टक्कर के दौरान इनमें से क्या होता है? 

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की कुछ अंतिम अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some final stages of the collision.

  • टक्कर की प्रत्येक अवस्था में कुल गतिज ऊर्जा संरक्षित रहती है। Total kinetic energy is conserved at every stage of the collision.

  • टक्कर की कुछ प्रारंभिक अवस्थाओं में कुल रैखिक संवेग संरक्षित रहता है। Total linear momentum is conserved at some initial stages of the collision.

Question 10: Bihar Police Constable (09 June 2024) 2

  • b

  • c

  • d

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.