By placing one end of an arrow on the stretched string of a bow and pulling it, energy is stored in it. This energy is-
किसी तीर के एक सिरे को धनुष की तनित डोरी पर रखकर खींचने से उसमें ऊर्जा संचित हो जाती है। यह ऊर्जा है-
यांत्रिक ऊर्जा Mechanical energy
स्थितिज ऊर्जा Potential energy
गतिज ऊर्जा Kinetic energy
इनमें से कोई नहीं None of these
व्याख्या: किसी वस्तु में स्थानांतरित की गई ऊर्जा इसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित रहती है यदि यह वस्तु की चाल या वेग में परिवर्तन करने के लिये या अन्य कार्य में उपयोग में नहीं आती है।
• धनुष की तनित डोरी को खींचने पर ऊर्जा उसमें स्थितिज ऊर्जा के रूप में संचित हो जाती है और यही ऊर्जा डोरी छोड़ने पर तीर को गतिज ऊर्जा प्रदान करती है। अतः विकल्प (b) सही है।
• किसी वस्तु की गतिज तथा स्थितिज ऊर्जाओं के योग को उसकी कुल यांत्रिक ऊर्जा कहते हैं।
Question 2:
Which of the following statements is false in the context of Henle's loop?
हेनले-लूप के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
वृक्काणु (Nephron) में हेयर पिन के आकार का हेनले - पाया जाता है, जिसमें अवरोही एवं आरोही लिंब होते हैं। The hairpin shaped loop of Henle is found in nephron which has descending and ascending limbs.
हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है। The descending limb of Henle's loop is impermeable to water.
आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है। Minimum reabsorption occurs in the ascending limb.
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
व्याख्या : नेफ्रॉन में हेयर पिन के आकार का हेनले लूप ( Henle's Loop) पाया जाता है जिसमें अवरोही व आरोही लिंब होते हैं। हेनले लूप के आरोही लिंब में न्यूनतम पुनरावशोषण होता है।
• हेनले लूप की अवरोही लिंब जल के लिये पारगम्य होती है, किंतु विद्युत अपघट्य के लिये अधिकांशतः अपारगम्य होती है। अतः विकल्प (b) असत्य है।
• हेनले लूप की आरोही लिंब जल के लिये अपारगम्य होती है लेकिन विद्युत अपघट्य का परिवहन सक्रिय या निष्क्रिय रूप से करती है। जैसे-जैसे सांद्र निस्यंद (Filtrate) ऊपर की ओर जाता है, वैसे-वैसे विद्युत अपघट्य के मध्यांश तरल में जाने से निस्यंद ( Filtrate) तनु (Dilute ) होता जाता है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 3:
Change in the position of an object relative to a fixed point is a motion. This change can be explained in which of the following form(s)?
किसी निश्चित बिंदु के सापेक्ष वस्तु की स्थिति में परिवर्तन एक गति है। इस परिवर्तन की व्याख्या निम्नलिखित में से किस /किन रूप/ रूपों में की जा सकती है?
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
इनमें से कोई नहीं । None of the above.
तय की गई दूरी Distance travelled
विस्थापन Displacement
व्याख्याः स्थिति में परिवर्तन एक गति है, इसकी व्याख्या तय की गई दूरी या विस्थापन के रूप में की जा सकती है। एक वस्तु की गति का समान या असमान होना उस वस्तु के वेग पर निर्भर करता है जो कि नियत है या बदल रहा है।
• किसी वस्तु की प्रारंभिक व अंतिम स्थिति के बीच की न्यूनतम दूरी को वस्तु का विस्थापन कहते हैं। अतः विकल्प (c) सही है।
Question 4:
Which of the following is the process called in which a solid substance changes directly into gaseous state without changing into liquid?
किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाने की प्रक्रिया निम्नलिखित में से क्या कहलाती है?
इनमें से कोई नहीं None of these
वाष्पीकरण (Evaporation)
विसरण (Diffusion)
ऊर्ध्वपातन (Sublimation)
व्याख्या: किसी ठोस पदार्थ के द्रव में परिवर्तित हुए बिना ही सीधे गैसीय अवस्था में परिवर्तित होने अथवा किसी पदार्थ का गैसीय अवस्था से सीधे ठोस में बदल जाने की प्रक्रिया ऊर्ध्वपातन कहलाती है।
• कपूर एवं अमोनियम क्लोराइड ऊर्ध्वपातन की प्रक्रिया दर्शाने वाले सबसे सामान्य उदाहरण हैं। अत: विकल्प (c) सही है।
Question 5:
Which of the following forces are examples of non-contact forces?
निम्नलिखित बलों में से कौन-से असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं?
1. घर्षण बल Frictional force
2. चुंबकीय बल Magnetic force
3. स्थिर वैद्युत बल Electrostatic force
4. गुरुत्वाकर्षण बल Gravitational force
5. पेशीय बल Muscular force
Choose the correct answer using the code given below-
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये-
केवल 2. 3 और 5 Only 2, 3 and 5
केवल 1 और 4 Only 1 and 4
1, 2, 3, 4 और 5 1, 2, 3, 4 and 5
केवल 2, 3 और 4 Only 2, 3 and 4
व्याख्याः चुंबकीय बल, स्थिर वैद्युत बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल तीनों ही असंपर्क (Non-Contact) बल के उदाहरण हैं। यह बल वस्तु के संपर्क में न होने पर भी कार्य करता है।
घर्षण तथा पेशीय बल संपर्क (Contact) बल के उदाहरण हैं। इन बलों के लगने के लिये वस्तु से संपर्क आवश्यक है। अतः विकल्प (b) सही है।
Question 6:
In which of the following neutron is absent?
निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?
ऑक्सीजन Oxygen
बेरिलियम Beryllium
हाइड्रोजन Hydrogen
हीलियम Helium
व्याख्याः हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परंतु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है । अत: विकल्प (b) सही है।
Question 7:
The fruit of mulberry is-
शहतूत का फल है-
नट Nut
सोरोसिस Sorosis
साइकोनस Syconus
समारा Samara
व्याख्या : फल तीन प्रकार के होते हैं
1. संग्रथित फल (Composite Fruits) - संग्रथित फल दो प्रकार के होते हैं
(i) साइकोनियम (Syconium) - उदाहरण - अंजीर, बरगद आदि ।
(ii) सोरोसिस (Sorosis) - उदाहरण - कटहल, अन्नानास, शहतूत आदि ।
2. पुंज फल (Aggregate Fruits) - इन्हें समूह फल भी कहते हैं ।
3. सरस फल ( Succulent Fruits) – इन्हें एकल फल भी कहते हैं ।
Question 8:
Consider the following statements with reference to friction force-
घर्षण बल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. यह अपने संपर्क क्षेत्र से स्वतंत्र होता है। It is independent of its area of contact.
2. यह दो सतहों के बीच सापेक्ष गति का विरोध करता है। It opposes relative motion between two surfaces.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति (आसन्न अथवा वास्तविक) का विरोध करता है। अतः कथन 2 सही है। यह संपर्क बल का संपर्क पृष्ठों के अनुदिश घटक है।
• घर्षण दो प्रकार के होते हैं: स्थैतिक और गतिज । स्थैतिक घर्षण आसन्न आपेक्ष गति का विरोध करता है, गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्ष गति का विरोध करता है। वे संपर्क पृष्ठों के क्षेत्रफल से स्वतंत्र हैं। अतः कथन 1 सही है।
Question 9:
Consider the following statements with reference to acids and bases -
अम्ल तथा क्षारक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
1. अम्ल का स्वाद कड़वा जबकि क्षारकों का स्वाद खट्टा होता है। Acids taste bitter while bases taste sour.
2. अम्ल नीले लिटमस को लाल, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। Acids turn blue litmus red, while bases turn red litmus blue.
3. अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के सुचालक होते हैं। Both acids and bases are good conductors of electricity.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है / हैं?
केवल 2 2 only
केवल 1 और 2 1 and 2 only
1,2 और 3 1,2 and 3
केवल 2 और 3 2 and 3 only
व्याख्याः अम्लों का स्वाद खट्टा होता है जबकि क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है। अतः कथन 1 असत्य है।
• अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देते हैं, जबकि क्षारक लाल लिटमस को नीला कर देते हैं। लिटमस एक प्राकृतिक सूचक है। अतः कथन 2 सत्य है।
• अम्ल और क्षारक दोनों विद्युत के कुचालक होते हैं। ये दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही विद्युत चालकता दर्शाते हैं। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि अम्ल और क्षारक दोनों केवल अपने जलीय विलयन में ही क्रमशः हाइड्रोजन और हाइड्रॉक्साइड आयन का निर्माण करते हैं। अतः कथन 3 भी असत्य है।
Question 10:
Consider the following pairs with respect to disorders in the digestive system:
पाचन तंत्र में विकार के संबंध में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :
1. प्रवाहिका : आत्र ( bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला होना Diarrhoea : Abnormal frequency of bowel movement and excessive thinness of stool
2. पीलिया : यकृत प्रभावित Jaundice : Liver affected
3. कोष्ठबद्धता (कब्ज़ ) : आमाशय में संगृहीत पदार्थों को से बाहर निकालने की क्रिया Constipation : The process of expelling the substances stored in the stomach
Which of the above pairs is/are correctly matched?
उपर्युक्त में से कौन - सा / से युग्म सुमेलित है/हैं?
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 2 और 3 Only 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्या: प्रवाहिका (Diarrhoea) : आंत्र (Bowel) की अपसामान्य गति की बारंबारता और मल का अत्यधिक पतला हो जाना प्रवाहिका (diarrhoea) कहलाता है। इसमें भोजन अवशोषण की क्रिया घट जाती है। अतः युग्म 1 सुमेलित है।
पीलिया (Jaundice) : इसमें यकृत प्रभावित होता है। पीलिया में त्वचा और आँखें पित्त वर्णकों के जमा होने से पीले रंग की दिखाई देती हैं। अतः युग्म 2 सुमेलित है।
• कोष्ठबद्धता ( कब्ज़ ) (Constipation) : कब्ज़ में, वृहदंत्र में मल रुक जाता है और आंत्र की गतिशीलता अनियंत्रित हो जाती है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं हैं।
• जबकि आमाशय में संगृहीत पदार्थों के मुख से बाहर निकलने की