UP Police Constable (09 June 2024)

Question 1:

 

UP Police Constable (09 June 2024) 1

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 2:

Recently, which tribal group of Andaman and Nicobar Islands has voted for Lok Sabha 2024 for the first time?

हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप के किस जनजातीय समूह ने पहली बार लोकसभा 2024 के लिए मतदान किया है?

  • जारवा / Jarawa

  • आँग /Aang

  • ग्रेट आंधमानी / Great Andhamani

  • शोम्पेन / Shompen

Question 3:

Recently Palak Gulia secured the 20th quota of Paris Olympics for India, she is related to which sport?

हाल ही में पलक गुलिया ने भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया, वह किस खेल से सम्बंधित हैं?

  • टेनिस / Tennis

  • क्रिकेट / Cricket

  • बैडमिंटन / Badminton

  • शूटिंग / Shooting

Question 4:

'ठलुआ क्लब' रचना किसकी है? 

  • धर्मवीर भारती 

  • मन्नू भंडारी 

  • यशपाल 

  • गुलाब राय 

Question 5:

निर्देश दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
 भाषा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज, समूहों या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः भाषा ही सम्प्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परन्तु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है, भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है। इसलिए एक ओर भाषा का एक रूप स्थिर रहता है, तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो रूप परिवर्तित नहीं होता, उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। ऐसे शब्दों में कोई विकार नहीं होता, इसलिए वे अविकारी शब्द है; जैसे- लिंग, वचन, कारक आदि के फलस्वरूप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है, उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है । क्रिया-विशेषण, सम्बन्धबोधक, समुच्चय-बोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं तथा संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण विकारी शब्द हैं। भाषा के कौशल के लिए इन सभी का महत्त्व है।

जिन शब्दों के रूप परिवर्तित नहीं होते हैं, उन्हें कहा जाता है- 

  • विकारी 

  • देशज 

  • अविकारी 

  • तत्सम 

Question 6:

There is a provision for joint session of both the Houses of Parliament under the following article of the Constitution:

संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद के अंतर्गत संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है-

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of these

  • 100

  • 110

  • 108

Question 7:

Which option of the following words represents a meaningful order?

निम्न शब्दों का कौन सा विकल्प सार्थक क्रम को दर्शाता है।

1. पितामह

2. प्रपितामह

3. पौत्र

4. पुत्र

5. पिता

  • 3, 4, 5, 1, 2

  • 1, 2, 3, 4, 5

  • 4, 1, 3, 5, 2

  • 2, 3, 1, 5, 4

Question 8:

Which religion enjoyed the protection of Rashtrakutas?

किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ?

  • शैव धर्म / Shaivism

  • जैन धर्म / Jainism

  • बौद्ध धर्म / Buddhism

  • शाक्त धर्म / Shakta Dharma

Question 9:

What are the main folk dances of Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक नृत्य कौन-से हैं?

  • लावणी, कथक, कथकली / Lavani, Kathak, Kathakali

  • राउनाच, भांगड़ा, राउफ / Raunach, Bhangra, Rauf

  • चरकुला, कर्मा, पाण्डव / Charkula, Karma, Pandavas

  • बिहू, घुमर, गरबा / Bihu, Ghumar, Garba

Question 10:

One day a man starts walking south. And after moving 100 meters, he takes a left turn and walks 60 meters. Finally he takes a left turn and walks 20m. How far is he from the starting point?

एक व्यक्ति एक बिंदु से दक्षिण की ओर चलना आरंभ करता है। 100 मीटर चलने के बाद वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 60 मीटर चलता है। अंततः वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 20 मीटर चलता है। वह अब आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?

  • 100 मीटर / meter

  • 120 मीटर / meter

  • 60 मीटर / meter

  • 80 मीटर / meter

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.