CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Consider the following resources:

निम्न संसाधनों पर विचार कीजिए । 

(i) Mica / अभ्रक 

(ii) Forest / वन 

(iii) Natural Gas / प्राकृतिक गैस 

(iv) Soil / मृदा 

(v) Water / जल 

Which of the above are examples of renewable resource? 

उपर्युक्त में से कौन सा/से प्राकृतिक संसाधन नवीकरणीय संसाधन के उदाहरण है? 

  • Only (B), (C) & (E) / केवल (B), (C) और (E) 

  • Only (A), (B) & (C) / केवल (A), (B) और (C)

  • Only (B), (D) & (E) / केवल (B), (D) और (E) 

  • Only (B), (C) & (D)/ केवल (B), (C) और (D)

Question 2:

Which factors play a major role in the formation of soil ?

मृदा के विरचन / गठन में कौन से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं? 

(A) Parent rock/मूल चट्टान 

(B) Topography/स्थलाकृति 

(C) Climatic factors/ जलवायु संबंधी कारक

(D) Time / समय 

Options:/विकल्पः 

  • Only (B) and (C) / केवल (B) तथा (C)

  • Only (D) / केवल (D) 

  • Only (A) and (C) / केवल (A) तथा (C) 

  • Only (A) / केवल (A) 

Question 3:

Who founded the Virashaiva Movement?

विरशैव आंदोलन की स्थापना किसने की ? 

  • Ramanuja / रामानुज 

  • Basavanna / बसवन्ना

  • Jnaeshwar / ज्ञानेश्वर 

  • Shankara / शंकर 

Question 4:

Which one of the following tribal communities live in the forest areas of Odisha? 

निम्नलिखित में से कौन सा आदिवासी समुदाय उड़ीसा के जंगलों में रहता है। 

  • Khonds / खोंड 

  • Munda / मुंडा 

  • Khasi / खासी 

  • Gonds / गोंड 

Question 5:

Consider the given statements and choose the correct option / नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए तथा विकल्प का चयन कीजिए। 

(A) World's largest hot desert is located in Asia/ विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान एशिया में स्थित है। 

(B) Equator passes through Asia/ विषुअत् वृत्त एशिया से होकर गुजरता है 

(C) Asia is the third largest continent / एशिया तीसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है 

(D) Asia lies in the Eastern Hemisphere / एशिया पूर्वी गोलार्द्ध में पड़ता है। 

  • Only (A) and (B) are correct / केवल कथन (A) और (B) सही है 

  • Only (C) is correct / केवल (C) सही है। 

  • Only statement (D) is correct / केवल कथन (D) सही है। 

  • Only statement (A) is correct / केवल कथन (A) सही है 

Question 6:

Who among the following was the only Indian Governor-General of India?

निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र भारतीय गवर्नर-जनरल था ? 

  • C. Rajagopalachari / सी. राजगोपालाचारी 

  • Dr. Sarvepalli Radhakrishnan डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 

  • T.T. Krishnamachari / टी.टी. कृष्णमाचारी 

  • B. Parrabhi Sitaramayya / बी. पट्टाभि सीतारमय्या

Question 7:

Who among the following was the Chairman of the Drafting Committee in the Constituent Assembly of India.

निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान सभा में मसौदा समिति के अध्यक्ष थे?

  • Dr. BR Ambedkar / डॉ बी. आर. अम्बेडकर

  • Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

  • C. Rajagopalachari / सी. राजगोपालाचारी

  • Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू 

Question 8:

The verses and ideas of which one of the following personalities have been preserved in 'Panchvani' and 'Bihak' ?

पंचवाणी' और 'बीजक' में निम्नलिखित में से किस महान हस्ती के छंद और विचारों को संरक्षित किया गया है? 

  • Ravidas /रविदास

  • Kabir / कबीर 

  • Mirabai / मीराबाई 

  • Guru Nanak / गुरुनानक

Question 9:

Consider the following statements :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए : 

(A) Costa Rica is considered to be one of the healthiest countries in Central America/ कोस्टारिका को मध्य अमेरिका का सबसे स्वस्थ देश माना जाता है। 

(B) Instead of spending money on Army, Costa Rican Government decided to spend on safe drinking water, sanitation and nutrition/ कोस्टारिका की सरकार ने सेना पर खर्च करने की बजाय साफ व सुरक्षित पानी, सफाई और पोषण पर खर्च करने का निर्णय लिया। 

Choose the correct option : सही विकल्प का चयन कीजिए : 

  • Both (A) and (B) are true but (B) is not the correct explanation of (A) / (A) तथा (B) दोनों सही हैं, किन्तु (B) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and (B) are true but (B) is the correct explanation of (A) / (A) तथा (B) दोनों सही हैं तथा (B) सही व्याख्या है (A) की । 

  • (A) is true but (B) is false / (A) सही है, किन्तु (B) गलत है। 

  • (A) is false but (B) is true / (A) गलत है, किन्तु (B) सही है । 

Question 10:

Which means of transport of India has the largest network in Asia? 

एशिया में भारत के किस यातायात के साधन का सबसे बड़ा जाल है? 

  • Roadways/सड़कमार्ग

  • Railways / रेलमार्ग

  • Pipelines /पाइपलाइन

  • Waterways/जलमार्ग

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery