Diesel, Kerosene and Rayon डीज़ल, केरोसिन और रेयॉन
स्नेहक तेल, पॉलिएस्टर और बिटुमेन ये तीनों पैट्रोरासायनों (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से प्राप्त होने वाले उत्पाद) के समूह को निरूपित करते हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से अनेक उपयोगी पदार्थ प्राप्त किए जाते है । इन्हें पेट्रोरसायन कहते है । इनका उपयोग अपमार्जक, रेशें (पॉलिएस्टर, नायलॉन, ऐक्रिलिक आदि ) पॉलीथिन और अन्य मानव निर्मित प्लास्टिक आदि के औद्योगिक निर्माण में किया जाता है।
Question 2:
सक्षमतापरीक्षा निम्नलिखितं मूल्याङ्कितं करोति-
छात्रान् अध्यापितां भाषाम्
छात्रैः प्राप्तं भाषास्तरम्
बहुसंवेदनात्मकान् (multisensory) शिक्षण-अनुभवान्
दैनिकवार्तालापस्य भाषाम्
सक्षमतापरीक्षा 'छात्रैः प्राप्तं भाषास्तरम्' मूल्याङ्कितं करोति। सक्षमता परीक्षा छात्रों के द्वारा प्राप्त भाषा के स्तर को मूल्याङ्कित करता है।
Question 3:
Which one of the following organizations believes in Upanishads?
निम्नलिखित में से कौन- सा संगठन उपनिषद् में आस्था रखता है?
Satyashodhak Samaj / सत्यशोधक समाज
Ramakrishna Mission / रामकृष्ण मिशन
Seva Samaj / सेवा समाज
Brahma Samaj / ब्रह्म समाज
ब्रह्म समाज हिन्दू धर्म से सम्बन्धित प्रथम धर्म सुधार आन्दोलन था। इसके संस्थापक राजा राम मोहन राय थे। जिन्होंने 20 अगस्त, 1828 ई. में इसकी स्थापना कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में की थी । ब्रह्म समाज उपनिषद में आस्था रखता है ।
Question 4:
Kamal, a class VI student is not able to use the units of area and volume correctly. Which of the following strategy is most appropriate to ______ help Kamal ?
कमल, कक्षा VI का एक विद्यार्थी, क्षेत्रफल और आयतन की इकाईयों का सही रूप से प्रयोग नहीं कर पा रहा है।
Prepare a table showing the difference between area and volume and ask him to copy it / क्षेत्रफल ओर आयतन के बीच के अंतर को दर्शाती हुई एक सारणी बनाएँ और उसे उसकी नकल करने को कहें।
Make use of real-life contexts where concepts bag of measurement of area and volume are used/वास्तविक जीवन के संदर्भों का उपयोग कीजिए जहाँ क्षेत्रफल और आयतन के मापन की अवधारणाएँ प्रयोग की गई हों।
Make him solve a lot of problems related to area and volume / उससे क्षेत्रफल और आयतन संबंधी बहुत सारी समस्याएँ हल करवाएँ।
Make him memorize the units of area and volume/उसे क्षेत्रफल और आयतन की इकाईयों को कंठस्थ करवाएँ।
कमल, कक्षा (vi) का एक विद्यार्थी है जो क्षेत्रफल और आयतन की इकाईयों का सही रूपी से प्रयोग नहीं कर पा रहा है । अतः कमल को क्षेत्रफल और आयतन की इकाईयों के मापन को समझाने के लिए उसके वास्तविक जीवन से संबंधित वस्तुओं, आकृतियों से संबंधित कर समझाना चाहिए ।
जैसे - क्षेत्रफल को समझाना हो तो कमल से ये पूछना कि आपके घर की लम्बाई- चौड़ाई कितनी है आयतन समझाना हो तो ये बताना चाहिए कि आपके घर में उपयोग होने वाले बरतनों में किसमें अधिक पानी आ सकता है।
Question 5:
C
B
A
D
Question 6:
बालाः / मानवाः शिक्षन्ते -
सर्वे बालाः एकसमानरीत्या भाषाः शिक्षन्ते
दैनन्दिनप्रयोजनाय मातृभाषाधिगमः बहुश्रमः अपेक्षते
सरलतया वैदेशिकभाषाम्
सरलतया मातृभाषाम्
बालाः / मानवाः "सरलतया मातृभाषाम् शिक्षन्ते" बालक अथवा मानव "सरलता से मातृभाषा को सीखते हैं।
मेघालय - यानी बादलों का धर । तीन पर्वतयी अंचलों में बँटा हुआ है मेघालय - खासी, गारो और जयंतिया पर्वत । हर अंचल की अपनी अलग संस्कृति है। हर कहीं पारिवारिक व्यवस्था मातृसत्तात्मक है। तमाम दुकानों पर स्त्रियाँ सौदा बेचती और बेहिचक बतियाती दिखाई देती हैं। शायद कमोबेश यह स्थिति पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी है, भले ही वहाँ मातृसत्तात्मक परिवार व्यवस्था न हो। भारत में जहाँ भी जाइए, लोग सब जगह एक-से ही हैं। हाँ, बोली, पहनावे, नाक-नक्श में थोड़ा अंतर है। यह स्वाभाविक ही है। भौगोलिक स्थितियाँ ही ऐसा अंतर कर देती हैं। यहाँ के रंगारंग नृत्यों का अपना सौंदर्य है। नृत्य और उत्सव के जरिए शांति और संपन्नता की कामना की जाती है, अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है। उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत के उत्सवों में भी तो यही भावना निहित है । खासियों के नोंगक्रेम नृत्य को देखने के बाद माँसमाई गाँव की गुफाओं की ओर प्रस्थान किया।
'तमाम दुकानों पर स्त्रियाँ सौदा बेचती और बेहिचक बतियाती दिखाई देती है।'
यह पंक्ति किस ओर संकेत करती है?
समाज में स्त्रियों की उन्नत स्थिति
पुरुषों के जुझारुपन में कमी
महिला-पुरुष असमानता
स्त्रियों पर सामाजिक प्रतिबंध
उपर्युक्त पंक्ति 'समाज में स्त्रियों की उन्नत स्थिति की ओर संकेत करती है ।
Question 9:
D.K. Basu guidelines laid down by the Supreme Court relate to which of the following?
उच्चतम न्यायालय दिए गए डी. के बासु दिशानिर्देश निम्नलिखित में से किस के बारे में है?
Procedure to be followed by the police in matter of arrest & interrogation / गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा मानी जाने वाली प्रक्रियाएँ
Health care facilities in public hospitals/जन अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएँ
Investigation in domestic violence cases / घरेलु हिंसा के मामलों में जांच
Provision for appeal in a case from a lower court to a higher court / निचली अदालत से उपरी अदालत में किसी मामले को लेकर अपील का प्रावधान
उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए डी. के. बासु द्वारा दिशा निर्देश गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा मानी जाने वाली प्रक्रियाओं से संबंधित है। डी. के. बसु द्वारा कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्देश-
(1) पुलिस की स्पष्ट पहचान
(2) दोस्तो और रिश्तो को बताया जाए
(3) कानूनी सहायता
(4) अन्य मुख्यालयों से संपर्क
नोट- इस निर्देश का उद्देश्य उत्पीड़न के संरक्षण से है।
Question 10:
A teacher assigns a project on architecture of Britishers based on primary sources. Which of the following is the primary source?
एक शिक्षक प्राथमिक स्रोतों के आधार पर अंग्रेजों की वास्तुकला पर एक परियोजना प्रदान करता है निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्त्रोत है?
Meenakshi Temple / मीनाक्षी मंदिर
Newspaper reports / अखबारों की रिपोर्ट
Rastrapati Bhawan / राष्ट्रपति भवन
Novels / उपन्यास
एक शिक्षक प्राथमिक स्रोतों के आधार पर अंग्रेजों की वास्तुकला पर एक परियोजना प्रदान करता है। इसके लिए प्राथमिक स्रोत उपन्यास है। प्राथमिक स्रोतों के अंतर्गत मौखिक इतिहास, आत्मकथा, समाचार पत्र, पुरालेखागार, सामूहिक प्रश्नावली आदि शामिल है।