CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Consider the following statements about winds and choose the correct option.

पवनों के बारे में दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए : 

(A) Monsoons are example of seasonal winds. / मानसूनी पवनें मौसमी पवनों का उदाहरण हैं। 

(B) Seasonal winds blow constantly throughout the year in a particular direction. / मौसमी पवनें वर्ष भर लगातार निश्चित दिशा में चलती रहती हैं। 

(C) Land and sea breeza are examples of permanent winds. / स्थल व समुद्री समीर, स्थायी पवनों के उदाहरण हैं। 

  • Only (B) and (C) are true / केवल (B) तथा (C) सही है। 

  • Only (A) and (C) are true / केवल (A) तथा (C) सही है। 

  • Only (A) and (B) are true / केवल (A) तथा (B) सही है। 

  • Only (A) is true / केवल (A) सही है। 

Question 2:

Indians celebrate Republic day in order to mark ______.

भारतीय ______के दिन को याद करने के लिए गणतंत्र दिवस मनाते हैं। 

  • Enforcement of the Constitution / संविधान के लागू होने 

  • India's first general election / भारत के पहले आम चुनाव 

  • Completion of the writhing of the Constitution /संविधान का लेखन पूरा होने 

  • India's independence / भारत की स्वतंत्रता 

Question 3:

A seventh grade social science teacher took her students for a visit to a village Panchayat office. What are the benefits of using this pedagogical - strategy ?

एक सातवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान अध्यापिका अपने विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत के दफ्तर के दौरे पर ले जाती हैं। इस शिक्षण विधि के क्या फायदे हैं ? 

(A) Furnishes first hand information about the topic. / विषय के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी / जुटाना । 

(B) Effective means of supplementing topic. / विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी देने का प्रभावी तरीका। 

(C) Links school life with the life of the community. / स्कूली जीवन का समुदायिक जीवन से संपर्क स्थापित करना । 

(D) Provides a framework to record events and developments. /घटनाओं और घटनाक्रम को दर्ज करने की रूपरेखा प्रदान करना । 

Select the most appropriate option. उचित विकल्प चुनिए : 

  • Only (A) / केवल (A) 

  • (A), (C) and (D) / (A), (C) और (D)

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C) 

  • (A), (B) and (D)/(A), (B) और (D)

Question 4:

Main objective of using project method in social science class is ________.

सामाजिक विज्ञान की कक्षा में परियोजना विधि का प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य _______. 

  • saving teaching time in class. / सामाजिक विज्ञान कक्षा में शिक्षण समय बचाना। 

  • reducing the burden of teachers. /सामाजिक विज्ञान शिक्षक का भार कम करना । 

  • engaging students in real life investigation of social problems./ विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन में सामाजिक समस्याओं की जाँच में संलग्न करना । 

  • engaging students in building theoretical knowledge. /विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान के सैद्धान्तिक ज्ञान के निर्माण में संलग्न करना। 

Question 5:

By the seventh century, the following political developments emerged in the Indian subcontinent: 

(A) Big landlords and warrior chiefs could become kings. 

(B) Brahmanas gave up their traditional professions and took up arms. 

Choose the correct option. 

सातवीं सदी के आते-आते, भारतीय उपमहाद्वीप में निम्नलिखित राजनीतिक बदलाव अस्तित्व में आ चुके थे। 

(A) बड़े भूस्वामी और योद्धा - सरदार राजा बन सकते थे।

(B) ब्राह्मणों ने अपने परंपरागत पेशे को छोड़कर शस्त्र उठा लिए। 

सही विकल्प का चयन करें- 

  • Only (A) is correct / केवल (A) सही है। 

  • Both (A) and (B) are correct/ (A) और (B) दोनों सही हैं 

  • Only (B) is correct / केवल (B) सही है। 

  • Both (A) and (B) are incorrect / (A) और (B) दोनों सही नहीं हैं 

Question 6:

The arrangement between a merchant and weavers whereby merchant supplies the raw material to weavers and receives the finished product from the weavers is known as: 

व्यापारी और बुनकरों के बीच की व्यवस्था जहाँ व्यापारी बुनकरों को कच्चा माल देता है और उनसे तैयार माल प्राप्त करता है, कहलाती है।

  • Co-operative / सहकारिता 

  • Putting-out system/ दादन व्यवस्था 

  • Chain of markets / बाजारों की श्रृंखला 

  • Import Export/आयात-निर्यात 

Question 7:

If in a class only girls are asked to help in cleaning, this can be considered as an exaple of the following: 

अगर किसी कक्षा में केवल लड़कियों को सफाई कार्य में सहायता के लिये कहा जाता है। इसे उदाहरण मान सकते हैं निम्नलिखित काः 

  • Division of labour / श्रमिकों का विभाजन 

  • Gender steriotypes / लैंगिक रूढ़िबद्ध धारणा

  • Disciplining / अनुशासित करना 

  • Nutrition and care / पोषण एवं देखभाल 

Question 8:

To experientially teach about natural vegetation and wildlife, which of the following methods will be the best pedagogical approach?

प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन के बारे में अनुभवात्मक रूप से पढ़ाने के लिए, निम्नलिखित विधियों में से कौन सी विधि एक श्रेष्ठ शिक्षाशास्त्री उपागम होगी ?

  • Inviting an expert for a talk/ एक विशेषज्ञ को वाचन के लिए आमंत्रित करना । 

  • Having group presentations based on information in the textbook/पाठ्यपुस्तक में उपलब्ध सूचना के आधार पर सामूहिक प्रस्तुतीकरण  कराना । 

  • Taking student for a nature walk/विद्यार्थियों को प्रकृतिक भ्रमण के लिए लेकर जाना । 

  • Screening a documentary / वृत्तचित्र का प्रदर्शन

Question 9:

A teacher finds the following levels of performance in a test, after the completion of the topic 'Diversity' and 'Discrimination', 

'विविधता और भेदभाव' विषय के पूरा होने के बाद शिक्षक टेस्ट में प्रदर्शन के निम्नलिखित स्तरों का पता लगाता है। 

Student (A), is able to identify prejudice and discrimination in various situations. 

विद्यार्थी (A) : विविध परिस्थितियों में पूर्वाग्रह और भेदभाव को पहचानने में समर्थ है। 

Student (B), is able to define prejudice and stereotyping. 

विद्यार्थी (B) : रूढिबद्ध धारणा बनाने और पूर्वाग्रह को परिभाषित करने में समर्थ है 

Student (C), is able to indicate relevant constitutional provisions for specific acts of discrimination. 

विद्यार्थी (C) : भेदभाव के विशिष्ट कृत्यों के लिए प्रारंभिक संवैधानिक प्रावधानो की ओर संकेत करने में समर्थ है। 

Arrange the students performance in the test starting from most conceptually clear. 

अवधारणात्मक तौर पर अति स्पष्ट से आरंभ करते हुए, टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सुव्यवस्थित कीजिए । 

  • (A), (B), (C) 

  • (B), (C), (A) 

  • (C), (B), (A) 

  • (C), (A), (B) 

Question 10:

Which of the following is not matched correctly?

निम्नलिखित में से कौन मेल नहीं खा रहा है? 

  • Khajuraho खजुराहो   - Chandellas चंदेल 

  • Kanchipuram कांचीपुरम  -   Pallavas पल्लव 

  • Aihole ऐहोल  -  Chalukyas चालुक्य

  • Mahabalipuram महाबलीपुरम  -Cholas चोल 

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery