CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Which principles states that each child develops at her own rate even though the direction of development is similar? 

किस सिद्धांत में प्रतिपादित किया गया है कि विकास की दिशा समान होने पर भी प्रत्येक बच्चे का विकास अपनी गति से होता है? 

  • Principle of Proximo-distal development / समीपदूराभिमुख विकास का सिद्धांत । 

  • Principle of Cephalocaudal development/ शीर्षगामी विकास का सिद्धांत। 

  • Principle of Individualilty / व्यक्तिगत विकास का सिद्धांत

  • Principle of Uniformity / एकरूपता का सिद्धांत ।

Question 2:

According to Piaget, which is the correct sequence of stage of cognitive development beginning from the birth? 

पियाजे के अनुसार जन्म के बाद संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं का सही क्रम कौन-सा है ? 

  • Sensory Experience, Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking, Symbolic and Intuitive Thoughts/संवेदी अनुभव, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन, प्रतीकात्मक और सहज विचार

  • Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking, Symbolic and Intuitive Thoughts Sensory Experiences /प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन, प्रतीकात्मक और सहज विचार, संवेदी अनुभव

  • Sensory Experience, Symbolic and Intuitive Thoughts, Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking/ संवेदी अनुभव, प्रतीकात्मक और सहज विचार, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन

  • Symbolic and Intuitive Thoughts, Hypothetical Thinking, Sensory Experience, Reversible Mental Operation / प्रतीकात्मक और सहज विचार, परिकल्पनात्मक चिंतन, संवेदी अनुभव, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं । 

Question 3:

In Kohlberg's ________of moral development what is good or bad is determined by the consequences of obeying or disobeying rules?

नैतिक विकास के कोहलबर्ग के किस स्तर के अनुसार नियमों का पालन या अवज्ञा उनके अच्छे या बुरे परिणामों से निर्धारित होती है? 

  • Post-conventional level / उत्तर-पारंपरिक स्तर

     

  • conventional level / पारंपरिक स्तर

  • pre-conventional level / पूर्व-पारंपरिक स्तर

  • Pre-operational level / पूर्व-संचालन स्तर

Question 4:

Assertion (A): Teachers should emphasise on using and implementing standardized  curriculum and assessment methods. 

Reason (R): Schools should work towards removing individual differences among children rather than accepting them.

Choose the correct option: 

कथन (A) : शिक्षकों को मानकीकृत पाठ्यचर्या व आकलन तरीकों के इस्तेमाल व कार्यान्वित करने पर बल देना चाहिए। 

तर्क (R) : स्कूलों को बच्चों में व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकारने की बजाए उन्हें हटाने का प्रयास करना चाहिए। 

सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are false /(A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की ।

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

Question 5:

To provide constructive feedback to the students on their learning and reflect on their own pedagogy, the teachers should: 

छात्रों को उनके सीखने पर रचनात्मक प्रतिक्रिया प्रदान करने और अपने स्वयं के अध्यापन पर मनन करने के लिए, शिक्षकों को : 

  • Focus on use of paper-pencil objective type testing only /केवल पेपर पेंसिल वस्तुनिष्ठ प्रकार के परीक्षण के उपयोग पर ध्यान देना चाहिए। 

  • Use summative assessment/योगात्मक मूल्यांकन का प्रयोग करना चाहिए। 

  • Use formative assessment / रचनात्मक मूल्यांकन का प्रयोग करना चाहिए। 

  • Focus on scholastic aspects only / केवल शैक्षिक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। 

Question 6:

Development ___________.

विकास ___________.

  • proceeds from centre of the body in an outward direction. / शरीर के मध्य से बाहर की दिशा में होता है । 

  • development proceeds from bottom to top. नीचे से ऊपर की ओर होता है। 

  • is not influenced by environmental efforts. वातावरणीय कारकों से प्रभावित नहीं होता है। 

  • is unidimensional. / एक आयामी है । 

Question 7:

Which of the following is NOT an educational implications of jean piaget's theory ? 

निम्नलिखित में से कौन सा जीन पियाजे के सिद्धान्त का शैक्षिक निहितार्थ नहीं है? 

  • Sensitivity to children's readiness to learn / सीखने के लिए बच्चों की तत्परता के प्रति संवेदनशीलता । 

  • Using appropriate rewards and punishment/ उचित पुरस्कार और दंड का उपयोग करना । 

  • Acceptance of individual differences / व्यक्तिगत मतभेदों की स्वीकृत | 

  • Discovery learning./खोज अधिगम | 

Question 8:

The notion that Men are powerful, decision- makers, and head of the household while women are weak, submissive, tolerant, and can only do household chores, is an example of: 

"पुरुष ताकतवर, निर्णय लेने वाले और घर के मुखिया होते है जबकि महिलाएँ कमजोर, दब्बू, सहनशील होती है और केवल घरेलू काम ही कर सकती है" किसका उदाहरण है? 

  • Gender Flexibility / जेंडर लचीलापन

  • Gender Equality / जेंडर समानता 

  •  Gender Stereotypes /जेंडर रूढ़िवादिता

  • Gender Equity / जेंडर समता 

Question 9:

Socialization is a :/ सामाजीकरण: 

  • rigid and universal process / अन्मय व सार्वभौमिक प्रक्रिया है। 

  • Simple and uni- dimensional processs/सरल व एकायामी प्रक्रिया है। 

  • Complex and multi- dimensional process / जटिल व बहु आयामी प्रक्रिया है। 

  • linear and fixed process/रैखिक व निश्चित प्रक्रिया है। 

Question 10:

Lev Vygotsky believed that:

लेव वायगोत्स्की का मानना था कि : 

  • Children passively reproduce what is presented to them. / बच्चों को जो प्रस्तुत किया जाता है वे निष्क्रिय रूप से पुनरूत्पादन करते हैं। 

  • Children construct their own understanding by support from adults / बच्चे बड़े की मदद से अपनी समझ खुद बनाते हैं। 

  • Children learn when presented with appropriate materialistic rewards. / बच्चे तब सीखते हैं जब उन्हें उपयुक्त भौतिक ईनाम प्रदान किए 

    जाते हैं।

  • Children learn by associating stimulus with response / बच्चे उद्दीपन व प्रतिक्रिया का अनुकूलन करके सीखते हैं। 

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable