CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Suppose you wish to use "simple to complex" approach to organise curricular topics. Choose the appropriate option arranging them in the appropriate sequence. 

मान लीजिए आप "सरल से जटिल " उपागम में पाठ्यचर्या को सुव्यवस्थित करना चाहते हैं । नीचे दिए उपागम को उपयुक्त अनुक्रम में लगाकर उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 

(i) Living in a family / परिवार में रहना 

(ii) Forest regions of India / भारत के वन क्षेत्र

(iii) Family in neighbourhood / पड़ोस में परिवार

(iv) Communities existed long ago बहुत पहले के समुदाय Options:/विकल्पः 

  • (i), (iii), (ii), (iv) 

  • (ii), (i), (iv), (iii) 

  • (iii), (i), (ii), (iv) 

  • (i), (iii), (iv), (ii) 

Question 2:

The panchayat at block level is called ________.

विकासखंड स्तर की पंचायत को ______ कहते हैं। 

  • Janpad Panchayat / जनपद पंचायत

  • Panchayat sabha / पंचायत सभा

  • Gram Panchayat / ग्राम पंचायत 

  • Zila Parishad / जिला परिषद

Question 3:

मेघालय - यानी बादलों का धर । तीन पर्वतयी अंचलों में बँटा हुआ है मेघालय - खासी, गारो और जयंतिया पर्वत । हर अंचल की अपनी अलग संस्कृति है। हर कहीं पारिवारिक व्यवस्था मातृसत्तात्मक है। तमाम दुकानों पर स्त्रियाँ सौदा बेचती और बेहिचक बतियाती दिखाई देती हैं। शायद कमोबेश यह स्थिति पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी है, भले ही वहाँ मातृसत्तात्मक परिवार व्यवस्था न हो। भारत में जहाँ भी जाइए, लोग सब जगह एक-से ही हैं। हाँ, बोली, पहनावे, नाक-नक्श में थोड़ा अंतर है। यह स्वाभाविक ही है। भौगोलिक स्थितियाँ ही ऐसा अंतर कर देती हैं। यहाँ के रंगारंग नृत्यों का अपना सौंदर्य है। नृत्य और उत्सव के जरिए शांति और संपन्नता की कामना की जाती है, अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है। उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत के उत्सवों में भी तो यही भावना निहित है । खासियों के नोंगक्रेम नृत्य को देखने के बाद माँसमाई गाँव की गुफाओं की ओर प्रस्थान किया।

हर अंचल की अपनी अलग-अलग संस्कृति क्यों है?

  • प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अंतर के कारण

  • लोगों के अलगाववादी दृष्टिकोण के कारण

  • लोगों के शैक्षिक स्तर के कारण

  • भौगोलिक स्थितियों में अंतर के कारण

Question 4:

Who among the following was the President of the Constituent Assembly of India? 

निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष था? 

  • Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू 

  • Dr. BR Ambedkar / डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

  • Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

  • C. Rajagopalachari / सी. राजगोपालचारी 

Question 5:

निम्नलिखितेषु किं प्रभावशालिशिक्षणे आधारितम् अस्ति?

  • टिप्पणीग्रहणम्

  • सूचनालेखनम्

  • अनुमानम्

  • टिप्पणीलेखनम्

Question 6:

निर्देश :- निम्नलिखितं गद्यांशं पठित्वा प्रश्नानां उत्तराणि समुचितं विकल्पं चित्वा दत्त।
इत्येवं सम्प्रधार्थ मथुरागामीनि भाण्डानि आदाय शुभायां तिथौ गुरुजनानुज्ञातः सुरथाधिरूढः प्रस्थितः। तस्य च मंगलवृषभी सञ्जीवकनन्दकनामानौ गृहोत्पन्नी धूर्वोबारी स्थिती। तयोरेकः सञ्जीवकाभिधानो यमुनाकच्छमवतीर्णः सन् पक्ङपूरमासाद्य कलितचरणो युगभंगं विधाय निषसाद। अथ तं तदवस्थमालोक्य वर्द्धमानः परं विषादमगमत्। तदर्थं च स्त्रेहार्द्रहृदयः त्रिरात्रं प्रयाणभंगमकरोत्। अथ तं विषण्णमालोक्य सार्थिकैरभिहितम् "भोः श्रेष्ठिन् ! किमेवं वृषभस्य कृते सिंहव्याघ्नसमाकुले बह्नपायेऽस्मिन् वने समस्तसार्थः त्वया सन्देहे नियोजितः। अथासौ तदवधार्थ्य सञ्जीवकस्य रक्षापुरुषान् निरूप्य अशेषसार्थ नीत्वा प्रस्थितः। अथ रक्षापुरुषा अपि बह्वपायं तद्वनं विदित्वा सञ्जीवकं परित्यज्य पृष्ठतो गत्वा अन्येद्युस्तं सार्थवाहं मिथ्याहुः "स्वामिन्। मृतोऽसौ सञ्जीवकोऽस्माभिस्तु सार्थवाहस्याभीष्ट इति मत्वा वह्निना संस्कृतः" इति तच्छुत्वा सार्थवाहः कृतज्ञतया स्त्रेहार्द्रहृदयस्तस्य और्ध्वदेहिकक्रियाः वृषोत्सर्गादिकाः सर्वाश्चकार । सञ्जीवकोऽप्यायुः शेषतया यमुनासलिलमिश्रः शिशिरतरवातैः आप्यायितशरीरः कथञ्चिदप्युत्थाय यमुनातटमुपपेदे ॥ तत्र मरकतसदृशानि बालतृणाग्राणि भक्षयन् कतिपयैरहोभिर्हरवृषभ इव पीनः ककुद्यान् बलवाश्च संवृत्तः प्रत्यहं वल्मीकशिखराग्राणि शृंगाभ्यां विदारयन् गर्जमानः आस्ते। साधु चेदमुच्यते -

'प्रयाण' शब्दस्य कोऽर्थः?

  •  पक्डम्

  • मृत्युः

  • वनम्

  • यात्रा

Question 7:

A man can paint a house in 20 days by working every day. He decided to take a break of 1 day after every 4 days. Now in how many days will he complete the work?

एक आदमी 20 दिनों में हर रोज काम कर के एक घर को पेंट कर सकता है। उसने हर 4 दिनों के बाद 1 दिन का ब्रेक लेने का फैसला किया। अब वह कितने दिनों में काम पूरा करेगा?

  • 30

  • 25

  • 24

  • 40

Question 8:

Choose the correct statements from the following:

(A) Total number of elected members in the Rajya Sabha is 233. 

(B) Total number of elected members in the Lok Sabha is 545. 

(C) A total of ten members are nominated in the Rajya Sabha by President. 

(D) Parliament of India consists of the president, the Rajya Sabha and the Lok Sabha. 

choose the correct option. 

निम्न में से सही कथनों का चुनाव कीजिए: 

(A) राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 233 है। 

(B) लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 545 है। 

(C) राज्य सभा में कुल 10 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं। 

(D) भारतीय संसद के अन्तर्गत लोकसभा, राज्यसभा व राष्ट्रपति तीनों आते हैं। 

सही विकल्प का चुनाव कीजिए । 

  • (A) and (C) / (A) तथा (C) 

  • (B) and (D) / (B) तथा (D) 

  • (B) and (C) / (B) तथा (C) 

  • (A) and (D) / (A) तथा (D) 

Question 9:

Remedial teaching is for

  • the school and the school system to produce percent results to compete with other school systems.

  • learners who need support to learn certain aspects of subjects

  • learners and teachers to reflect what they need to improve in their learning and teaching respectively.

  • learners only to improve the topics in which they lack understanding and score less marks.

Question 10:

Which of the following social reformers used the ancient texts to suggest that widows could remarry ?

निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने प्राचीन ग्रंथों का उपयोग यह सुझाव देने के लिए किया कि विधवाएँ पुनर्विवाह कर सकती है? 

  • Swami Dayanand Saraswati / स्वामी दयानंद सरस्वती

  • Raja Rammohan Roy / राजा राममोहन राय

  • Veerasalingam Panthulu / वीरसालिंगम पंतुलु

  • Ishwarchand Vidyasagar / ईश्वरचंद विद्यासागर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.