'Moon is pulling huge water bodies on Earth from one side and sun from another direction' /चंद्रमा एक तरफ पृथ्वी के जल अपनी तरफ खींचता है और सूर्य दूसरी दिशा में ।
Ocean currents become warm / महासागरीय धाराएं गर्म हो जाती है।
'It is windy' / तेज हवा चलती है ।
'Moon and sun are in straight line with earth' / चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी तीनों एक सीध में होते हैं।
पृथ्वी के संदर्भ में सूर्य एवं चंद्रमा की स्थिति ज्वार की ऊँचाई को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। जब तीनों सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीधी रेखा में होते है तो उच्च ज्वार आता है तथा ऐसा महीने में दो बार होता है एक पूर्णिमा और दूसरा अमावस्या के दिन ।
चन्द्रमा एवं सूर्य के आकर्षण के कारण दिन में एक बार या दो बार समुद्र तल का नियतिकालिक उठने या गिरने को ज्वार भाटा कहा जाता है, जलवायु संबंधी प्रभावों के कारण जल की गति को महोर्मि कहते है ।
Question 2:
India is located east of Greenwich at 82° 30 E. What will be Indian Standard Time (IST) if Greenwich Mean Time is 1 PM?
भारत ग्रीनविच के पूर्व 82°30' पूर्व पर स्थित है । भारत का मानक समय क्या होगा यदि ग्रीनविच मीन समय 1 बजे अपराह्न है।
6:30 AM / 6:30 पूर्वाह्न
7:30AM/ 7:30 पूर्वाह्न
7:30 PM / 7:30 अपराह्न
6:30PM / 6:30 अपराह्न
भारतीय मानक समय (IST) यह ग्रीनविच मीन टाइम से 5 घंटे 30 मिनट आगे है। यदि ग्रीनविच मीन समय 1 बजे अपराह्न है तो भारत का मानक समय 6:30 अपराह्न होगा। भारत में 82.5° E के देशान्तर को मानक मध्याह्न रेखा माना जाता है। भारतीय मानक समय की गणना मिर्जापुर से गुजरने वाले 82°30 ' पूर्व देशान्तर रेखा से की जाती है । इसे भारतीय मानक समय (IST) के रूप में जाना जाता है । प्रधान मध्यान्ह रेखा एक 0° है और इसे ग्रीनविच लाइन के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह लन्दन के पास ग्रीनविच से होकर गुजरती है जहाँ ब्रिटिश रॉयल वेधशाला स्थित है।
Question 3:
Scholastic assessment refer to:
शैक्षिक आकलन से तात्पर्य है:
Assessment of cognitive abilities of learners/ शिक्षार्थियों की संज्ञानात्मक क्षमताओं का आकलन ।
Assessment of psycho-social abilities of learners /शिक्षार्थियों की मनो-सामाजिक क्षमताओं का आकलन।
Assessment of affective abilities of learners/ शिक्षार्थियों की भावात्मक क्षमताओं का आंकलन ।
Assessment of psychomotor abilities of learners / शिक्षार्थियों ककी मनोगत्यात्मक (साइकोमोटर) क्षमताओं का आकलन ।
शैक्षिक आकलन से तात्पर्य शिक्षार्थियों की संज्ञानात्मक क्षमताओं
का आकलन से है। शैक्षिक आकलन कार्यक्रमों को परिष्कृत करने और छात्र सुधार करने के लिए ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण, योग्यता और विश्वासों पर अनुभवजन्य डेटा का दस्तावेजीकरण और उपयोग करने की व्यवस्थित प्रक्रिया है।
Question 4:
Aman is travelling from Ranchi to Hyderabad. He is a moving towards which direction?.
अमन राँची से हैदराबाद की यात्रा कर रहा है। वह किस दिशा में जा रहा है?
South East / दक्षिण पूर्व
North East / उत्तरं पूर्व
North West / उत्तर पश्चिम
South West / दक्षिण पश्चिम
अमन राँची से हैदराबाद की यात्रा कर रहा है वह दक्षिण पश्चिम दिशा में जा रहा है। क्योंकि राँची की अपेक्षा हैदराबाद दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित है। वास्तु शास्त्र का विज्ञान जिन चीजों पर आधारित है उनमें से एक भौगोलिक दिशाएं है और किसी विशेष स्थान की भौगोलिक दिशा निर्धारित करने के लिए कम्पास या दिम्सूचक का प्रयोग किया जाता है। एक दिक्सूचक के केन्द्र में एक चुम्बकीय सुई होती है, और यही सुई हमें दक्षिणी ध्रुव और उत्तरी ध्रुव की दिशा बताती है। यह एक सेल्फ पॉइंटिंग डिवाइस है जो हमें दिशाओं के बारे में बताती है ।
Question 5:
Consider the following statements abot rocks:
(A) There are two types of sedimentary rocks: intrusive and extrusive.
(B) Rocks formed from molten lava are called igneous rocks.
(C) Process of transformation of rock from one to another is known as the rock cycle.
Choose the correct option.
शैलों के बारे में दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:
(A) अवसादी शैल के दो प्रकार हैं: अंतर्भेदी और बर्हिभेदी
(B) द्रवित लावा से बनने वाली शैल, आग्नेय शैल कहलाती है।
(C) एक शैल से दूसरी शैल में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को शैल चक्र कहा जाता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
All (A), (B) and (C) are correct / (A), (B) और (C) सभी सही हैं।
Only (B) and (C) are correct / केवल (B) और (C) सही हैं।
Only (A) and (C) are correct /केवल (A) और (C) सही हैं।
Only (A) and (B) are correct/केवल (A) और (B) सही हैं।
पृथ्वी की पर्पटी बनाने वाले खनिज पदार्थ के किसी भी प्राकृतिक पिंड को शैल कहते हैं। मुख्य रूप से शैल तीन प्रकार की होती है- (1) आग्नेय चट्टान (2) अवसादी चट्टान (3) कायांतरित चट्टान ।
द्रवित मैग्मा ठण्डा होकर ठोस हो जाता है इस प्रकार बनी शैल को आग्नेय शैल कहते हैं इन्हें प्राथमिक शैल भी कहते हैं, आग्नेय शैल दो प्रकार की होती हैं (1) अंतर्भेदी शैल (2) बर्हिभेदी शैल।
एक शैल से दूसरी शैल में परिवर्तन होने की प्रक्रिया को शैल चक्र कहा जाता है। इस प्रकार शैल से संबंधित कथनों में से कथन (B) और (C) सही हैं, क्योंकि कथन (A) अन्तर्भेदी और बर्हिभेदी शैल आग्नेय शैल के उदाहरण है इसलिए कथन (A) सही नही है।
Question 6:
When was the protection of women from Domestic Violence Act Passed?
घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण वाला अधिनियम कब पारित हुआ था ?
2005
2014
1995
2010
घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण वाला अधिनियम 2005 में पारित किया गया था। हाल ही में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 पर चर्चा करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने भारत में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को एक “कभी न खत्म होने वाले चक्र" के रूप में परिभाषित किया। महिलाओं के विरूद्ध हिंसा तथा अपराध की घटनाएं निरंतर जारी है जो भारत जैसे प्रगतिशील राष्ट्र के समक्ष गंभीर चिंता का कारण बनी हुयी है
Question 7:
What is the literal meaning of the term Dalit?
'दलित' का शाब्दिक अर्थ क्या है?
Perished / नष्ट किया हुआ या बिगाड़ा हुआ
Broken / तोड़ा या दबाया हुआ
Repaired / मरम्मत किया हुआ
Stolen / चुराया हुआ
दलित शब्द का शाब्दिक अर्थ पीड़ित शोषित दबाया हुआ एवं जिनका हक छीना गया हो होता है । इस अर्थ में हिन्दू, मुसलमान, ईसाई आदि सभी धर्मों में दलित वर्ग मौजूद है। वर्तमान समय में जिनको दलित समझा जाता है उनमें से अनेक वर्गों को पहले अछूत या अस्पृश्य माना जाता था । उनका अनेक प्रकार से शोषण हुआ।
भारतीय संविधान की प्रस्तावना से लेकर सभी अनुच्छेद इन्ही मानवीय अधिकारों की रक्षा करते नजर आते है । भारत में दलितों की कानूनी लड़ाई लड़ने का जिम्मा डा. भीमराव अम्बेडकर ने उठाया । डॉ अम्बेडकर दलित समाज के प्रणेता थे। बाबा साहब ने सबसे पहले देश में दलितों के लिए सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों की पैरवी की।
Question 8:
The Sachar commission has examinal the social and economic conditions of which particular community in India?
सच्चर आयोग ने भारत के किस समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का निरीक्षण किया है?
Muslim / मुस्लिम
Transgender / परलैंगिक
Sikh / सिक्ख
Women / महिलाएँ
सच्चर आयोग ने मुस्लिम समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए निरीक्षण किया था। जस्टिस राजिन्दर सच्चर द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के भारत के मुस्लिम समुदाय की सामाजिक आर्थिक और शैक्षिक स्थिति की समीक्षा की गई थी।
(i) शिक्षा सुविधा - 14 वर्ष तक के बच्चों को मुक्त और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सरकारी स्कूल खोलना, स्कॉलरशिप देना, मदरसों का आधुनिकीकरण करना ।
(ii) वक्फ संपत्तियों आदि का बेहतर इस्तेमाल
(iii) रोजगार में मुसलमानों का हिस्सा बढ़ाना, मदरसों को हॉयर सेकेडरी स्कूल बोर्ड से जोड़ने की व्यवस्था बनाना
(iv) मदरसों की डिग्री को डिफेंस, सिविल, और बैकिंग एक्जाम लिए मान्य करने की व्यवस्था करना ।
Question 9:
Choose the correct statements from the following:
(A) Total number of elected members in the Rajya Sabha is 233.
(B) Total number of elected members in the Lok Sabha is 545.
(C) A total of ten members are nominated in the Rajya Sabha by President.
(D) Parliament of India consists of the president, the Rajya Sabha and the Lok Sabha.
choose the correct option.
निम्न में से सही कथनों का चुनाव कीजिए:
(A) राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 233 है।
(B) लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या 545 है।
(C) राज्य सभा में कुल 10 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।
(D) भारतीय संसद के अन्तर्गत लोकसभा, राज्यसभा व राष्ट्रपति तीनों आते हैं।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
(A) and (D) / (A) तथा (D)
(A) and (C) / (A) तथा (C)
(B) and (C) / (B) तथा (C)
(B) and (D) / (B) तथा (D)
राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिनमे से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है और 238 सदस्य राज्यों के और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते है तथापि राज्य सभा के सदस्यों की वर्तमान संख्या 245 है जिनमे से 233 सदस्य राज्यसभा में निर्वाहित होते है । भारतीय संसद के अन्तर्गत लोकसभा, राज्यसभा व राष्ट्रपति तीनों सम्मिलत होते है वर्तमान में लोक सभा की सदस्य संख्या 543 है इस प्रकार विकल्प (c) के अन्तर्गत कथन (A) और (D) सही है ।
Question 10:
If there is situation in class where there is a difference of opinion on a topic, which of the following methods would be most appropriate?
अगर कक्षा में एक विषय पर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो, निम्नलिखित में से कौन सी पद्वति अति उपयुक्त रहेगी?
Games / क्रिड़ाएं
Discussion / परिचर्चा
Reading the textbook / पाठयपुस्तक पढ़ना
Lecture / व्याख्यान
अगर कक्षा में एक विषय पर मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाए तो परिचर्चा विधि अति उपयुक्त होगी। परिचर्चा की कुछ विशेषताएं इस प्रकार है-
(i) परिचर्चा के लिए समूह का होना आवश्यक है, यह छोटा या बड़ा हो सकता है
(ii) परिचर्चा में सभी सदस्यों का उपस्थित होना आवश्यक है, इसमे मौखिक रूप से विचारों का आदान प्रदान होता है।
(iii) परिचर्चा उद्देश्य पूर्ण होनी चाहिए और समूह के प्रत्येक सदस्य को उद्देश्य का ज्ञान होना चाहिए ।
(iv) इससे छात्रो में सहयोगितापूर्ण प्रतिस्पर्धा पैदा होती है।