CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

___________motivate the learners to believe in themselves and work harder.

__________ विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास रखने और मेहनत करने के लिए अभिप्रेरित करते है।

  • Fear and anxiety / भय और उत्कंठा

  • View of ability as fixed and incontrollable / मान्यता कि क्षमता अटल और अनियन्त्रणीय है

  • View of ability as incremental and controllable / यह मान्यता की क्षमता वार्धिक और नियन्त्रणीय है

  • Shame and hopelessness / शर्मिंदगी और निराशा

Question 2:

A teacher assigns a project on architecture of Britishers based on primary sources. Which of the following is the primary source? 

एक शिक्षक प्राथमिक स्रोतों के आधार पर अंग्रेजों की वास्तुकला पर एक परियोजना प्रदान करता है निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्त्रोत है? 

  • Rastrapati Bhawan / राष्ट्रपति भवन 

  • Novels / उपन्यास 

  • Meenakshi Temple / मीनाक्षी मंदिर 

  • Newspaper reports / अखबारों की रिपोर्ट

Question 3:

Arrange the following in a chronological order.

निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें।

(A) Dandi March / दांडी मार्च 

(B) Quit India Movement / भारत छोड़ो आंदोलन

(C) Rowalatt Satyagrah /रॉलट सत्याग्रह 

(D) Khilafat agitation / खिलाफत आंदोलन

सही विकल्प चुनें। 

  • (C), (D), (A), (B) 

  • (D), (A), (C), (B) 

  • (D), (C), (B), (A) 

  • (A), (B), (C), (D) 

Question 4:

Which of the following statements throws light on the desired assessment practice for mathematical learning?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गणितीय अधिगम के वांछित मूल्यांकन अभ्यास पर प्रकाश डालता है?

  • Conversation and one-to-one discussions can also be useful for assessing students.

    विद्यार्थियों का आकलन करने के लिए वार्तालाप करना और एकैक विचार-विमर्श करना भी लाभदायक हो सकता है।

  • Incorrect answers of students should be ignored mostly because we should focus on the ability of the students.

     विद्यार्थियों के अनुचित उत्तरों की अधिकांशतः उपेक्षा कर देनी चाहिए क्योंकि हमें विद्यार्थियों की क्षमता पर केन्द्र करना चाहिए ।

  • Only pen-and-paper tasks are suitable for assessing students because they require correct answers.

    विद्यार्थियों का आकलन करने के लिए केवल कागज- कलम वाला कार्य उपयुक्त है, क्योंकि उनमें सही उत्तर की आवश्यकता होती है।

     

  • Assessment should be productive and focused on the correct answer of the student.

    आकलन, उत्पादन के अनुकूल और विद्यार्थी के उचित उत्तर पर केन्द्रित होना चाहिए ।

Question 5:

According to Piaget, which is the correct sequence of stage of cognitive development beginning from the birth? 

पियाजे के अनुसार जन्म के बाद संज्ञानात्मक विकास की अवस्थाओं का सही क्रम कौन-सा है ? 

  • Sensory Experience, Symbolic and Intuitive Thoughts, Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking/ संवेदी अनुभव, प्रतीकात्मक और सहज विचार, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन

  • Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking, Symbolic and Intuitive Thoughts Sensory Experiences /प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन, प्रतीकात्मक और सहज विचार, संवेदी अनुभव

  • Sensory Experience, Reversible Mental Operation, Hypothetical Thinking, Symbolic and Intuitive Thoughts/संवेदी अनुभव, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं, परिकल्पनात्मक चिंतन, प्रतीकात्मक और सहज विचार

  • Symbolic and Intuitive Thoughts, Hypothetical Thinking, Sensory Experience, Reversible Mental Operation / प्रतीकात्मक और सहज विचार, परिकल्पनात्मक चिंतन, संवेदी अनुभव, प्रतिवर्तनीय मानसिक संक्रियाएं । 

Question 6:

Read the following statement carefully and choose the correct option 

नीचे दिए गए कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए। 

Assertion (A): School science textbooks need to include episodes from history. 

अभिकथन (A): विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में ऐतिहासिक घटनाओं का सम्मिलन होना चाहिए। 

Reasoning (R): Historical development of ideas in science is important for a holistic understanding of science 

कारण (R): विज्ञान की पूर्ण समझ के विकास के लिए विज्ञान की अवधारणाओं के ऐतिहासिक विकास को समझना महत्वपूर्ण है। 

  • Both A and R are incorrect A और R दोनों गलत हैं। 

  • Both A and R are true but R is the correct explanation of explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या करता है ।

  • Both A and R are true but R is not the correct explanation of explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं करता है । 

  • A is correct and R is incorrect A सही है लेकिन R गलत है । 

Question 7: CTET Level -2 (23 June 2024) 1

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 8:

मेघालय - यानी बादलों का धर । तीन पर्वतयी अंचलों में बँटा हुआ है मेघालय - खासी, गारो और जयंतिया पर्वत । हर अंचल की अपनी अलग संस्कृति है। हर कहीं पारिवारिक व्यवस्था मातृसत्तात्मक है। तमाम दुकानों पर स्त्रियाँ सौदा बेचती और बेहिचक बतियाती दिखाई देती हैं। शायद कमोबेश यह स्थिति पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी है, भले ही वहाँ मातृसत्तात्मक परिवार व्यवस्था न हो। भारत में जहाँ भी जाइए, लोग सब जगह एक-से ही हैं। हाँ, बोली, पहनावे, नाक-नक्श में थोड़ा अंतर है। यह स्वाभाविक ही है। भौगोलिक स्थितियाँ ही ऐसा अंतर कर देती हैं। यहाँ के रंगारंग नृत्यों का अपना सौंदर्य है। नृत्य और उत्सव के जरिए शांति और संपन्नता की कामना की जाती है, अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जाता है। उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत के उत्सवों में भी तो यही भावना निहित है । खासियों के नोंगक्रेम नृत्य को देखने के बाद माँसमाई गाँव की गुफाओं की ओर प्रस्थान किया।

'पर्वतीय' शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है?

  • ईय

  • इय

  • ईन

Question 9:

The length and breadth of a rectangular field are 100 m and 66 m respectively. The radius and length (height) of a cylindrical roller are 0.7 m and 1.5 m respectively. How many rounds will this roller have to make to level this field?

एक आयताकार मैदान की लंबाई एवं चौड़ाई क्रमशः 100 मीटर एवं 66 मीटर है। एक बेलनाकार रॉलर की त्रिज्या एवं लंबाई (ऊँचाई) क्रमश: 0.7 मीटर एवं 1.5 मीटर है। इस मैदान को समतल बनाने के लिए इस रॉलर को कितने चक्कर लगाने होंगे ?

  • 200

  • 500

  • 100

  • 1000

Question 10:

वह चरण जिसमें बच्चे आत्मनिर्भर होकर पढ़ते है और अध्यापक बच्चों के व्यक्तिगत पठन को सुन सकता है। या समूह के पठन की मॉनीटरिंग करता है, जो बच्चे अटक जाते हैं, उन्हें संकेत देता है, यह चरण .................. है।

  • पठन के दौरान

  • पठन पूर्व

  • पठन के बाद

  • स्वयं पठन

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.