CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the most accurate description of scientific theories? 

निम्न में से कौन-सा कथन विज्ञान के सिद्धांतों की सबसे सटीक व्याख्या है: 

  • Scientific theories are inferred explanations of observable phenomena / विज्ञान के सिद्धांत ( थ्योरी) दर्शनीय परिघटनाओं के निष्कर्ष हैं। 

  • Scientific theories have a higher status than scientific laws/विज्ञान के सिद्धांतों (थ्योरी) का स्तर विज्ञान के नियमों के स्तर से ऊँचा है। 

  • Good scientific theories become scientific laws / विज्ञान के उत्तम सिद्धांत ( थ्योरी) विज्ञान के नियम बन जाते हैं। 

  • Scientific theories become law only when enough supporting evidence is available / विज्ञान के सिद्धांत ( थ्योरी ) नियम तब बनते हैं जब पर्याप्त प्रमाण समर्थन में उपलब्ध हों। 

Question 2:

Read the following statement carefully and choose the correct option 

नीचे दिए गए कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए। 

Assertion (A): School science textbooks need to include episodes from history. 

अभिकथन (A): विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में ऐतिहासिक घटनाओं का सम्मिलन होना चाहिए। 

Reasoning (R): Historical development of ideas in science is important for a holistic understanding of science 

कारण (R): विज्ञान की पूर्ण समझ के विकास के लिए विज्ञान की अवधारणाओं के ऐतिहासिक विकास को समझना महत्वपूर्ण है। 

  • Both A and R are true but R is the correct explanation of explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या करता है ।

  • Both A and R are true but R is not the correct explanation of explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या नहीं करता है । 

  • A is correct and R is incorrect A सही है लेकिन R गलत है । 

  • Both A and R are incorrect A और R दोनों गलत हैं। 

Question 3:

Which one of the following is not a quality of scientific attitude?

निम्नलिखित में से कौन-सा वैज्ञानिक दृष्टिकोण का गुण नहीं है? 

  • Curiosity to learn more अधिक सीखने की उत्सुकता 

  • Open-mindedness / खुला मस्तिष्क

  • Hard work / कठिन कार्य 

  • Objectivity in approach to problems समस्याओं के प्रति व्यवहार में वस्तुनिष्ठता 

Question 4:

A 'Hook' activity is the one which makes use of students' existing knowledge and generate interest. Which of the following would be the BEST "hook" activity for Ms. Saloni to use while introducing the topic of soil profile? 

एक 'हुक' गतिविधि वह होती है जो छात्रों के वर्तमान ज्ञान का उपयोग करती है और रूचि पैदा करती है। मिट्टी की विभिन्न किस्मों पर एक परिचयात्मक पाठ शुरू करते समय सुश्री सलोनी के उपयोग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे अच्छी 'हुक' गतिविधि होगी ? 

  • Asking the students to plant a seedling in a farmland. / छात्रों को खेत में पौधा रोपण करने को कहना

  • Showing a video on the important of different layers of soil in crop production. फसल उत्पादन में मिट्टी की विभिन्न परतों का महत्व दर्शाता वीडियो दिखाना । 

  • Asking students to collect soil samples from different areas in their locality छात्रों को उनके आवास के आस-पास के अलग-अलग स्थानों से मिट्टी के नमूने एकत्र करने को कहना

  • Asking students to separate different layers of soil after digging in a farmland, खेत में मिट्टी खोदने के बाद उसकी परतों को अलग करने को कहना

Question 5:

Read the following statements and choose the correct option 

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए 

Assertion (A) A science teacher should use differentiated assessment strategies in an inclusive classroom 

अभिकथन (A) : एक विज्ञान के शिक्षक को समावेशी कक्षा में विभेदित आकलन रणनीतियों का उपयोग करना चाहिए। 

Reason (R1) - Yes, as it gives opportunities to all students to express their understanding of concepts as per their abilities 

कारण (R) : हाँ, इससे सभी छात्रों को उनकी क्षमताओं के अनुसार अपनी संकल्पनाओं की समझ को व्यक्त करने के अवसर मिलते हैं। 

Reason (R2) - No, as it gives rise to issues of parity and subjectivity 

कारण (R2): नहीं इससे समानता एवं आत्मपरकता की समस्याओं में वृद्धि होती है। 

  • (A) is correct but (RI) is not correct explanation for (A) /A सही है परन्तु R सही नहीं है । 

  • (A) is correct and (R1 ) is correct explanation of (A) /A सही है तथा R सही व्याख्या है A के लिए 

  • (A) is incorrect and (R2 ) is correct /A गलत है तथा R, सही है । 

  • (A) is incorrect but (R2) is not correct /A गलत है और R, सही नहीं है । 

Question 6:

What can be best possible way to make the science classroom more inclusive? 

विज्ञान की कक्षा में अधिक समावेशी बनाने के लिए सबसे उत्तम मार्ग क्या है? 

  • Conduct more experiments in classroom. कक्षा में अधिक प्रयोग करवाना। 

  • Ask more questions more questions to make students attentive in class. / विद्यार्थियों को कक्षा में एकाग्र करने के लिए अधिक प्रश्न पूछना । 

  • Provide variety of learning experiences. विविध प्रकार के सीखने के अनुभव देना । 

  • Engage students in project work. विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट कार्य देना । 

Question 7:

Which of the following terms of linearly programmed instruction is definitely related to the subject matter to be taught?

रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन के निम्नलिखित पद में से कौन सा पद निश्चित रूप से पढ़ाई जाने वाली विषयवस्तु से सम्बन्धित है? 

  • testing frame परीक्षण पद 

  • teaching frame शिक्षण पद 

  • practice frame अभ्यास पद 

  • introductory प्रस्तावना पद 

Question 8:

Which of the following is an appropriate objective for organising a science fair in school? 

निम्न में से क्या विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित करने का उपयुक्त उद्देश्य है ? 

  • Helping the school to meet administrative requirement. /प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में विद्यालय की सहायता करना । 

  • Increasing the student's interests in science. / विज्ञान में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाना। 

  • Getting a good publicity for the school in society./समाज में विद्यालय का अच्छा प्रचार करना ।

  • Developing a feeling of competition among students. /विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करना । 

Question 9:

Which of the following statements is/are true regarding assessment in science at middle school :

माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान के मूल्यांकन के विषय में निम्न में से दिये गये कथनों में से कौन- सा/से कथन सत्य हैं? 

(A) All aspects of learning need to be given due importance / सीखने के सभी पहलुओं को उचित महत्त्व दिया जाना आवश्यक है। 

(B) Ways of assessment need to be flexible as per situation/स्थिति के अनुसार आकलन की विधियों का लचीला होना आवश्यक है। 

(C) informal observations by teacher cannot be used for assessment / शिक्षक द्वारा किये गये अनौपचारिक अवलोकन मूल्यांकन हेतु उपयोग में नहीं लाये जा सकते। 

(D) Assessment should focus on qualitative performance of learners / मूल्यांकन को सीखने वाले के गुणात्मक प्रदर्शन पर केन्द्रित होना चाहिए । 

  • (A), (B), (C) 

  • (A), (C) 

  • (B), (C) 

  • (A), (B), (D) 

Question 10:

Based on the recommendations of the National Curriculum Framework, 2005, NCERT science books have laid more emphasis on

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 की सिफारिशों के आधार पर NCERT की विज्ञान की पुस्तकों में अधिक बल दिया गया है

1. रटने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने पर Discouraging the tendency of rote learning

II. विज्ञान की पाठ्यचर्या को विभिन्न कार्य-क्षेत्रों के बीच तीक्ष्ण सीमाएँ बनाए रखने पर Maintaining sharp boundaries between different areas of work in the science curriculum

III. छात्रों को सक्रिय अधिगम अनुभव प्रदान करने पर roviding active learning experience to the students

IV. वैज्ञानिक पदों की यथार्थ परिभाषाएँ सीखने पर Learning the exact definitions of scientific terms

Which of the following pairs represents the combination of the above correct statements?

नीचे दिया गया कौन-सा युगल उपरोक्त सही कथनों के संयोजन को निरुपित करता है?

  • I और III I and III

  • I और II I and IIc

  • II और III II and III

  • III और IV III and IV

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery