CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

वह चरण जिसमें बच्चे आत्मनिर्भर होकर पढ़ते है और अध्यापक बच्चों के व्यक्तिगत पठन को सुन सकता है। या समूह के पठन की मॉनीटरिंग करता है, जो बच्चे अटक जाते हैं, उन्हें संकेत देता है, यह चरण .................. है।

  • पठन के दौरान

  • स्वयं पठन

  • पठन के बाद

  • पठन पूर्व

Question 2:

अध्यापक ने अपने शिक्षार्थियों को किसी अनुच्छेद की बहुत ही आकर्षक शुरुआत लिखने के लिए कहा जिससे कि पाठकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। यहाँ लेखन का उद्देश्य क्या है ?

  • व्याकरणिक रूप से सही वाक्य लिखना

  • उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करना

  • लिखते समय सही वर्तनी का प्रयोग

  • रचनात्मक रूप से लिखने के प्रयास करना

Question 3:

निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा अधिगम के लिए प्रामाणिक सामग्री नहीं है?

  • डायरी प्रविष्टि

  • पाठ्यपुस्तकें

  • समाचारपत्र के लेख

  • विज्ञापन

Question 4:

विद्यार्थियों को अच्छे वाचन के लिए प्रशिक्षित करने हेतु कौन-सी युक्ति प्रयुक्त नहीं करनी चाहिए?

  • शिक्षार्थी को एक मिनट बोलने का अवसर देना जिससे उसकी गलती की पहचान हो सके

  • जिह्वा व होंठ की सही दशा का अभ्यास करके

  • शब्दों का अनुसरण करने के लिए देखने का अभ्यास करके

  • सही उच्चारण का प्रदर्शन करके

Question 5:

विद्यालय में भाषा शिक्षण पाठ्यपुस्तकों के अलावा भी होना चाहिए । इस कथक के आलोक में, आप मिडिल विद्यालय के शिक्षार्थियों के भाषा अधिगम को समृद्ध करने के लिए किस प्रकार के संसाधन व गतिविधियों का प्रयोग करेंगे ?

  • द्विभाषिक शब्दकोश का प्रयोग

  • प्रामाणिक साहित्य का पठन

  • निर्धारित पाठ्य पुस्तकों का पठन

  • अध्यापक द्वारा निर्मित वर्कशीटों पर काम

Question 6:

लेखन विचारणीय रूप से जटिल चिंतन प्रक्रिया है। हालाँकि, अच्छे लेखन के लिए किसकी जरूरत नहीं है?

  • योजना बनाने के लिए काफी समय लगाना

  • लिखे हुए को पुनः पढ़ना, यदि आवश्यक है तो पुनर्लेखन और प्रारूप को अन्तिम रूप देना

  • पाठक के बारे में विचार करना

  • प्रक्रिया की अनदेखी करना केवल स्वरूप पर ध्यान देना

Question 7:

किसी विद्यार्थी द्वारा कहानी को अपने शब्दों में कहना किस तरह के आकलन में सहायता करता है?

  • सटीकता

  • स्मृति

  • प्रवाहपूर्णता

  • बोधगम्यता

Question 8:

वह भाषा अधिगम विधि जिसमें शिक्षार्थियों को अर्थपूर्ण बातचीत में भाग लेने के अवसर दिए जाते और जीवन की वास्तविक स्थितियों का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, क्या कहलाती हैं ?

  • व्याकरण अनुवाद विधि

  • संरचनात्मक विधि

  • प्रत्यक्ष विधि

  • सम्प्रेषणात्मक विधि

Question 9:

भाषा अधिगम का रचनावादी उपागम किसे समुन्नत करता है ?

  • अध्यापक केन्द्रित उपागम

  • चुप्पी की संस्कृति

  • शिक्षार्थी केन्द्रित उपागम

  • कक्षा में शोर

Question 10:

एक अध्यापिका ने देखा कि उसके विद्यार्थी अपने लेखन में वर्तनी की गलतियाँ कर रहे हैं। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए अध्यापिक को कौन-सी शिक्षण युक्ति प्रयुक्त करनी चाहिए ?

  • श्रुतलेख

  • मानस चित्रण

  • सस्वर पठन

  • उच्चारण का अभ्यास

Scroll to Top
PGT Exam Date Mein Fir Badlaav. BPSC Ke Dwara Handicapped Children Study Ke Liye 7279 Vishesh Teachers Vacancy. LT Grade Teacher Vacancy, Ho Jao Taiyar. National Level Ka Caste Certificate Khud Kaise Banaye ? What is the difference between Highway and Expressway?