CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

Read the following statements (A) and (R) and choose the appropriate option. 

निम्नलिखित कथनों (A) तथा (R) को पढ़िए और उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए:- 

Assertion (A) : E. V. Ramaswamy Naicker or Periyar was critical of Hindu scriptures such as Codes of Manu, Bhagavad Gita and the Ramayana

कथन (A) : ई.वी. रामास्वामी नायकर और पेरियार मनु संहिता, भगवद् गीता और रामायण जैसे ग्रंथों के आलोचक थे। 

Reason (R) Periyar viewed that these texts were used to establish authority of upper castes over lower castes and domination of men over women

कारण (R) : पेरियार ने देखा कि ये ग्रंथ निम्न जातियों के ऊपर उच्च जातियों और महिलाओं के ऊपर पुरुषों का वर्चस्व स्थापित करने के लिये उपयोग में लाये जाते हैं। 

Choose the correct option: /सही विकल्प चुनें:

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या करता है। 

  • (A) is true but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are (R) are false /(A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A) /(A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (A) की (R) सही व्याख्या नहीं करता हैं। 

Question 2:

Suppose you wish to use "simple to complex" approach to organise curricular topics. Choose the appropriate option arranging them in the appropriate sequence. 

मान लीजिए आप "सरल से जटिल " उपागम में पाठ्यचर्या को सुव्यवस्थित करना चाहते हैं । नीचे दिए उपागम को उपयुक्त अनुक्रम में लगाकर उपयुक्त विकल्प का चयन करें। 

(i) Living in a family / परिवार में रहना 

(ii) Forest regions of India / भारत के वन क्षेत्र

(iii) Family in neighbourhood / पड़ोस में परिवार

(iv) Communities existed long ago बहुत पहले के समुदाय Options:/विकल्पः 

  • (iii), (i), (ii), (iv) 

  • (i), (iii), (iv), (ii) 

  • (i), (iii), (ii), (iv) 

  • (ii), (i), (iv), (iii) 

Question 3:

A social science teacher planning to discuss the topic 'social justice and marginalisation', Which of the following are the most appropriate learning outcomes? 

सामाजिक विज्ञान का एक शिक्षक 'सामाजिक न्याय और हाशियाकरण' विषय पर चर्चा करने की योजना बना रहा है। 

निम्नलिखित में से कौन से सर्वाधिक उपयुक्त अधिगम प्रतिफल हैं? 

(i) Students understand concept of marginalization/विद्यार्थी हाशियाकरण की अवधारणा को समझते हैं। 

(ii) Students understand how judiciary functions in daily lives / दैनिक जीवन में न्यायपालिका कैसे कार्य करती हैं, विद्यार्थी यह समझते हैं। 

(iii) Students recognize how marginalization takes place in the real lives / विद्यार्थी पहचानते हैं कि वास्तविक जीवन में हाशियाकरण कैसे होता है।

(iv) Students recognize how social justice is denied and to whom /विद्यार्थी जानते हैं कि किसे और कैसे सामाजिक न्याय अस्वीकृत किया जाता है। 

Options:/विकल्पः 

  • (B), (C) & (D)/(B), (C) और (D) 

  • (A), (B) & (C)/(A), (B) और (C)

  • (A), (C) & (D)/(A), (C) और (D) 

  • (A), (B) & (D) / (A), (B) और (D) 

Question 4:

Which of these is/are example (s) of secondary sources? 

इनमें से कौन द्वितीयक स्त्रोत का उदाहरण है? 

(a) Scholarly journals / विद्वानों की पत्रिकाएँ

(b) Biographies /आत्मकथाएँ 

(c) Diaries / डायरी 

(d) Photographs / तस्वीरें 

Options:/विकल्पः 

  • (A), (B) & (C) / (A), (B) और (C) 

  • (B) & (D)/(B) और (D) 

  • (A) & (B) / (A) और (B) 

  • (A) only / केवल (A) 

Question 5:

Which of the following is NOT the source of fund for Panchayats? 

निम्नलिखित में से कौन सा पंचायत की आमदनी का स्त्रोत नही है ? 

  • Donation for community work / समुदाय के काम के लिए मिलने वाला दान 

  • Rent on private property of Panchayat Secretary/पंचायत सचिव की निजी संपत्ति पर किराया

  • Government scheme funds received through various departments/विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलायी गई योजनाओं की राशि 

  • Taxes on houses, Market places etc. / घरों एवं बाजारों पर लगाए जाने वाले कर 

Question 6:

If you want to see gompas, meadows and glaciers which one of the following State/Union Territories you may to visit? 

यदि आप गोंपा, घास के दौरान व हिमनद देखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित में से किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की यात्रा करनी होगी ? 

  • Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश 

  • Jammu and Kashmir / जम्मू और काश्मीर

  • Ladakh / लद्दाख 

  • Assam / असम 

Question 7:

A teacher assigns a project on architecture of Britishers based on primary sources. Which of the following is the primary source? 

एक शिक्षक प्राथमिक स्रोतों के आधार पर अंग्रेजों की वास्तुकला पर एक परियोजना प्रदान करता है निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक स्त्रोत है? 

  • Rastrapati Bhawan / राष्ट्रपति भवन 

  • Novels / उपन्यास 

  • Newspaper reports / अखबारों की रिपोर्ट

  • Meenakshi Temple / मीनाक्षी मंदिर 

Question 8:

Who among the following was the President of the Constituent Assembly of India? 

निम्नलिखित में से कौन भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष था? 

  • Dr. BR Ambedkar / डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

  • Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू 

  • C. Rajagopalachari / सी. राजगोपालचारी 

  • Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

Question 9:

Which one of the following organizations believes in Upanishads?

निम्नलिखित में से कौन- सा संगठन उपनिषद् में आस्था रखता है? 

  • Ramakrishna Mission / रामकृष्ण मिशन

  • Seva Samaj / सेवा समाज 

  • Brahma Samaj / ब्रह्म समाज 

  • Satyashodhak Samaj / सत्यशोधक समाज

Question 10:

Which of the following is not true about the Consituent Assembly?

निम्नलिखित में से कौन सा संविधान सभा के संबंध में सही नहीं है? 

  • The Assembly only had male members / सभा में केवल पुरूष सदस्य थे। 

  • The Assembly represented memebrs from different social groups/सभा ने विभिन्न सामाजिक समूहों से आए सदस्यों का प्रतिनिधित्व किया। 

  • The Assembly had many members who were not with the Indian National Congress / सभा में कई सदस्य थे जो भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के साथ नहीं थे ।

  • Members of the Assembly believed in different ideologies /सभा के सदस्य विभिन्न विचारधाराओं में विश्वास करते थे । 

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery