CTET Level -2 (23 June 2024)

Question 1:

 Which of the following statements is not true?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

  • If a suitable fuse is installed in the circuit, it will blow if the current exceeds the safe limit. यदि परिपथ में उपयुक्त फ्यूज लगाया जाए, तो सुरक्षित सीमा से अधिक विद्युत धारा होने पर यह उड़ जाएगा। 

  • There is a minimum limit of electric current that can flow safely in an electric circuit. किसी विद्युत परिपथ में सुरक्षित प्रवाहित होने के लिए विद्युत धारा की न्यूनतम सीमा है । 

  • The maximum limit of electric current that can flow safely in an electric circuit is किसी विद्युत परिपथ में सुरक्षित प्रवाहित होने के लिए विद्युत धारा की अधिकतम सीमा है । 

  • Fuses are installed in the electrical circuits of all buildings. सभी भवनों के विद्युत परिपथों में फ्यूज लगाए जाते हैं ।

Question 2:

Which of the following is not an application of method of separation called centrifugation?

निम्नलिखित में कौन-सा अभिकेंद्रण द्वारा पृथक्करण की विधि का अनुप्रयोग नहीं है ? 

  • Diagnostic tests in laboratories प्रयोगशालाओं में निदानसूचक परीक्षणों में 

  • Separation of water from wet clothes in washing machine / कपड़े धोने की मशीन में गीले कपड़ों से पानी पृथक करना । 

  • Separation of food items for adulteration खाद्य पदार्थो को मिलावट से अलग करना 

  • Separation of butter from milk दूध से मक्खन ( क्रीम) पृथक करना । 

Question 3:

Which of the following represents a set of cell organelles found in animal cell? 

निम्नलिखित में से कौन-से जंतु कोशिका के चार संघटक है- 

  • Cell membrane, cytoplasm, nucleus, vacuole / कोशिका झिल्ली, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक, रिक्तिका

  • Cell membrane, cell wall, cytoplasm, vacuole कोशिका झिल्ली, कोशिका भित्ति, हरित लवक, रिक्तिका

  • Cell membrane, cell wall, cytoplasm, nucleus / कोशिका झिल्ली, कोशिका भित्ति, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक 

  • Cell membrane, chloroplast, cytoplasm, nucleus / कोशिका झिल्ली, हरित लवक, कोशिका द्रव्य, केन्द्रक 

Question 4:

When alkaline soap is rubbed on turmeric stains on clothes, the color of the stain turns brown-red. This happens because-

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग पर जब क्षारकीय प्रकृति वाला साबुन रगड़ते हैं तब उस धब्बे का रंग भूरा - लाल हो जाता है। ऐसा इसलिये होता है क्योंकि- 

  •  The nature of turmeric is alkaline. हल्दी की प्रकृति क्षारकीय है। 

  • Turmeric is a natural indicator. हल्दी एकं प्राकृतिक सूचक है। 

  • Soap combines with turmeric to neutralize its acidic nature. साबुन हल्दी से मिलकर उसकी अम्लीय प्रकृति को उदासीन कर देता है। 

  •  Soap mixed with turmeric produces acidic effect. साबुन हल्दी से मिलकर अम्लीय प्रभाव उत्पन्न करता है।

Question 5:

In five kingdom classification, Holozoic mode of nutrition is found in which of the following kingdom? 

पाँच जगत वर्गीकरण में, प्राणीसमभोजी प्रकार की पोषण विधि निम्न में से किस जगत में पाई जाती है? 

  • Protista / प्रोटिस्टा 

  • Plantae / प्लांटी 

  • Fungi / कवक 

  • Animalla / एनिमेलिया 

Question 6:

Read the following statements and choose correct option 

निम्न कथनों को पढ़िए और सही विकल्प चुनिए- 

Assertion (A): A stomata are usually present on surface of leaves and succulent stem in desert plants. 

अभिकथन (A) : रेगिस्तानी पौधों में रंध्र प्रायः पत्तियों की सतह और गूदेदार तने पर उपस्थित होते हैं। 

Reason (R): The position of stomata in leaves affects the rate of transpiration in plants.

कारण (R) : पत्तियों में रंध्र की स्थिति पौधों में वाष्पोत्सर्जन की दर को प्रभावित करती है। 

  • A is correct but R is incorrect A सही है किन्तु R गलत है। 

  • Both A and R are correct and R is correct explanation for A/ A एवं R दोनों सही हैं और A का सही स्पष्टीकरण R है । 

  • Both A and R are correct but R not is correct explanation for A/ Aएवं R दोनों सही हैं किन्तु A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है। 

  • R is correct but A is incorrect R सही है किन्तु A गलत है। 

Question 7:

A piece of Copper is put in a test tube containing Hydrochloric acid. Which of the following statements will be true? 

एक परखनली, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक अम्ल है, में ताँबे का एक टुकड़ा डाला जाता है। इसके लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य होगा? 

  • No reaction takes place कोई अभिक्रिया नहीं होगी। 

  • "Pop up" sound is heard एक 'पॉप अप' की ध्वनि सुनाई देगी।

  • Colour of solution changes विलयन का रंग परिवर्तित होगा । 

  • Reaction is slow / धीमी अभिक्रिया होगी ।

Question 8:

The source of free oxygen as a by-product in photosynthesis is-

प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है- 

  • Carbon dioxide कार्बन डाइऑक्साइड 

  • chlorophyll  क्लोरोफिल 

  • glucose ग्लूकोज 

  • water जल 

Question 9:

कोई जन्तु कैल्शियम कार्बोनेट के कठोर कवच वाले जन्तुओं के कोमल भागों को खाने के लिए अपने मुख से अपना आमाशय बाहर निकालता है। कवच को खोलने और कोमल पदार्थ को खाने के पश्चात आमाशय जन्तु के शरीर में वापस चला जाता है जहाँ आहार धीरे-धीरे पचता है। इस जन्तु का नाम है

  • ऑक्टोपस (अष्टभुज) 

  • घड़ियाल (मगरमच्छ)

  • स्टारफिश (तारामीन) 

  • कछुआ 

Question 10:

Sanjana has three magnet, A, B and C, whose poles are marked as A1, A2, B1, B2, and C1, C2 respectively. She noted down the following observations on bringing the magnets closer.

 Al repels B1 

A1 repels C2 

If C1 is north pole, then which of the following statements is true. 

संजना के पास तीन चुंबक A, B तथा C जिसके ध्रुव क्रमशः A1, A2, B1, B2, और C1, C2 अंकित किए गए हैं। चुंबकों को एक दूसरे के समीप लाने पर उसने निम्न प्रेक्षण किए-

A1 विकर्षित करता है B1 को 

A1 विकर्षित करता है C2 को 

यदि C1 उत्तरी ध्रुव है, तब निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है- 

  • Both B1 and Al are north poles B1 तथा A1 दोनों उत्तरी ध्रुव है। 

  • B2 is north pole and Al is south pole B2 उत्तरी ध्रुव है और A1 दक्षिणी ध्रुव है ।

  • B1 is north pole and A2 is south pole B1 उत्तरी ध्रुव है और A2 दक्षिणी ध्रुव है ।

  • Both B1 and Al are south poles B1 तथा A1 दोनों दक्षिणी ध्रुव हैं। 

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery